ETV Bharat / state

बरेली में नाली के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - बरेली क्राइम न्यूज

बरेली में नाली के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 6:41 AM IST

बरेलीः बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शौचालय के पानी के विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

परिजनों के मुताबिक, बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश (50) एक शौचालय का निर्माण करवा रहे थे. उसका पानी निकालने के लिए वह एक नाली बनवा रहे थे. यह नाली पड़ोस में रहने वाले खेमकरन के मकान से सटकर निकल रही थी.

इसी नाली को लेकर ओम प्रकाश और खेमकरन के परिजनों में रविवार को पहले विवाद और फिर मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से दो लोग घायल हुए. इसकी पुलिस से भी शिकायत की गई थी.रविवार शाम को ओमप्रकाश अपने खेत से लौटकर घर आ रहे थे. तभी रास्ते में आग से तापने लगे. आरोप है कि नाली के विवाद में ही तभी उसके पड़ोस में रहने वाले खेमकरन के बेटे ढकन लाल ने अवैध तमंचे से ओमप्रकाश के सीने में गोली मार दी. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया.

घर से चंद कदमों की दूरी पर ओमप्रकाश की हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक ओम प्रकाश और आरोपी पक्ष दोनों एक ही खानदान के हैं और उनमें काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस बार नाली को लेकर हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि नाली बनाने को लेकर दो पड़ोसियों में रविवार को विवाद हुआ था. दोनों की तरफ से एनसीआर दर्ज कराई गई थी और मेडिकल कराया गया था. देर शाम एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है जिसमें उसकी मौत हो गई है. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर खेमकरण और उसके दो बेटों सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

एक दिन में दो हत्याओं से दहली बरेली
रविवार का दिन बरेली पुलिस के लिए खास चुनौती भरा रहा. जहां रविवार को दोपहर को बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में हाईस्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई उसके कुछ घंटे बाद ही बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में ओमप्रकाश की हत्या कर दी गई. एक दिन में दो हत्याओं ने लोगों को थर्रा दिया.

ये भी पढ़ेंः मोदी का बनारस दौरा : तमिल संगमम का शुभारंभ, बोले- काशी और तमिलनाडु का प्रेम अनूठा

ये भी पढ़ेंः बच्ची ने प्रशंसा में सुनाया गीत, जय मोदी-जय हिंदुस्तान... पीएम बोले-वाह...

बरेलीः बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शौचालय के पानी के विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

परिजनों के मुताबिक, बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश (50) एक शौचालय का निर्माण करवा रहे थे. उसका पानी निकालने के लिए वह एक नाली बनवा रहे थे. यह नाली पड़ोस में रहने वाले खेमकरन के मकान से सटकर निकल रही थी.

इसी नाली को लेकर ओम प्रकाश और खेमकरन के परिजनों में रविवार को पहले विवाद और फिर मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से दो लोग घायल हुए. इसकी पुलिस से भी शिकायत की गई थी.रविवार शाम को ओमप्रकाश अपने खेत से लौटकर घर आ रहे थे. तभी रास्ते में आग से तापने लगे. आरोप है कि नाली के विवाद में ही तभी उसके पड़ोस में रहने वाले खेमकरन के बेटे ढकन लाल ने अवैध तमंचे से ओमप्रकाश के सीने में गोली मार दी. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया.

घर से चंद कदमों की दूरी पर ओमप्रकाश की हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक ओम प्रकाश और आरोपी पक्ष दोनों एक ही खानदान के हैं और उनमें काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस बार नाली को लेकर हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि नाली बनाने को लेकर दो पड़ोसियों में रविवार को विवाद हुआ था. दोनों की तरफ से एनसीआर दर्ज कराई गई थी और मेडिकल कराया गया था. देर शाम एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है जिसमें उसकी मौत हो गई है. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर खेमकरण और उसके दो बेटों सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

एक दिन में दो हत्याओं से दहली बरेली
रविवार का दिन बरेली पुलिस के लिए खास चुनौती भरा रहा. जहां रविवार को दोपहर को बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में हाईस्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई उसके कुछ घंटे बाद ही बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में ओमप्रकाश की हत्या कर दी गई. एक दिन में दो हत्याओं ने लोगों को थर्रा दिया.

ये भी पढ़ेंः मोदी का बनारस दौरा : तमिल संगमम का शुभारंभ, बोले- काशी और तमिलनाडु का प्रेम अनूठा

ये भी पढ़ेंः बच्ची ने प्रशंसा में सुनाया गीत, जय मोदी-जय हिंदुस्तान... पीएम बोले-वाह...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.