बरेली: जनपद के प्रेम नगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ई-रिक्शा चालक को सवारियों के हाथों से लड्डू खाना मंहगा पड़ गया. लुटेरों ने चालक को लड्डू में बेहोशी की दवा मिलाकर खिला दिया. इसके बाद चालक को झाड़ियों में फेंक कर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए. शनिवार को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
पूरा मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम चौहान ने कुछ महीने पहले ही फाइनेंस पर एक ई-रिक्शा खरीदा था. वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. पीड़ित शिवम ने बरेली एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित ने एसपी कार्यालय में बताया कि 8 दिन पहले वह दिन के 12 बजे बारादरी थाना क्षेत्र के सैटलाइट बस अड्डे के पास सवारियों का इंतजार कर रहा था. इस दौरान 2 व्यक्ति उसके पास पहुंचकर बरेली से फरीदपुर चलने की बात कही. फरीदपुर छोड़ने के लिए आरोपियों से उसकी 600 रुपये में बात हुई. वह दोनों को लेकर कुछ ही दूर पहुंचा था. इस दौरान दोनों सवारियों ने उसे प्रसाद के रूप में लड्डू खाने के लिए दिया. लड्डू खाने के बाद वह बेहोश हो गया. कुछ दूर जाने के बाद होश में आने पर आरोपियों का उसने विरोध किया. इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे झाड़ियों में फेंक कर उसका ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए. होश में आने के बाद उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों के साथ ही पुलिस को दी.
इस पूरे मामले में बारादरी थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय ने बताया कि एक ई-रिक्शा लूटने का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों ही आरोपियों को जल्द ही जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पति से झगड़ घर से निकली महिला को दो युवक बहाने से ले गए अस्पताल, नशीली दवा खिला किया गैंगरेप
यह भी पढ़ें- बाप रे! डंफर की बैटरी में शार्ट सर्किट से आग; पहले केबिन जला...फिर सबकुछ राख, Video