बरेली: मीरगंज पुलिस ने सोमवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बाइक बरामद की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक चोरी करने में माहिर हैं. इसके साथ ही चोरी की बाइक पकड़ी न जाए, इसके लिए उनके द्वारा बाइक का चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदल दिया जाता था.
उपनिरीक्षक सुरेश पाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन चोरी की मोटरसाइकिल लेकर तीन युवक चुरई दलपतपुर की तरफ से नेशनल हाईवे की तरफ जा रहे हैं. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सुरेशपाल सिंह, कांस्टेबल सूरज पाल सिंह, अंकुर सिंह,गौरव सिंह, प्रवीण कुमार के साथ चुरई दलपतपुर रोड चर्च पुलिया के पास तीनों युवकों के आने का इंतजार करने लगे. पुलिस को पुलिया के पास जब कुछ युवक आते दिखाई दिये तो रोका और पूछताछ की.
इसे भी पढ़े-मथुराः मोटरसाइकिल चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो पहले युवक ने अपना नाम सलामत पुत्र रसीद, दूसरे ने इमरोज पुत्र बिटटन खां निवासी चुरई दलपतपुर, तीसरे ने महेंद्र पुरी पुत्र विजयपुरी कस्बा मोहल्ला शिवपुरी बताया. पकड़े गए युवकों ने बताया कि जिन मोटरसाइकिल से तीनों जा रहे थे, वह मोटरसाइकिल चोरी की है. इन बाइक को वे रामपुर बेचने ले जा रहे थे. बाइक पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है.
बाद में मीरगंज पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध चोरी के सामान की बरामदगी, जालसाजी और कूटरचना की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार युवकों का चालान कर दिया. प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक चोर का मास्टमाइंड सलामत सहित तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह चोर बाइक की चोरी कर कम दामों में बेचने का काम करते है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीनों चोर को न्यायिक प्रक्रिया में बरेली जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-फतेहपुर: मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 बाइक सहित 2 गिरफ्तार