बरेलीः सावन माह शुरू होते ही सड़कों पर कावड़ लिए शिव भक्त गंगाजल लेने निकल पड़ते हैं. सावन खत्म होने तक यह सिलसिला जारी रहता है. लेकिन, कई बार कांवड़ यात्रा के दौरान हिंसा की खबरें भी सामने आती हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया. क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला नई बस्ती में हरिद्वार जल लेने जा रहे कांवड़ियों पर दूसरे समुदाय के युवक ने पथराव कर दिया. इसमें एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांवड़िये को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद अन्य कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने आगे बढ़ने से इंकार कर दिया.
कांवड़ियों के अनुसार, उनका जत्था बुधवार को गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार रवाना हुआ था. यह जत्था नई बस्ती से गुजर रहा था, तभी उन पर दूसरे समुदाय के एक युवक ने पत्थर फेंक दिया. इससे राहुल गंगवार नाम का एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आगे बढ़ने से इंकार कर दिया. इस दौरान 3 घंटे तक रोड जाम रही.
मामले की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी और कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सीओ तेजवीर सिंह के समझाने के बावजूद कांवड़िए आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आगे न बढ़ने पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया. फिर पुलिस सुरक्षा में कांवड़ियों को आगे रवाना किया गया. सीओ तेजवीर सिंह के अनुसार, पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत करा दिया है. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. कांवड़ियों की तहरीर पर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः गंगा के जलस्तर में हो रही तेजी से बढ़ोतरी के बाद वाराणसी में बदला गंगा आरती का स्थान