ETV Bharat / state

Bareilly Cattle Smuggling: पशु तस्करी करवा रहे चेयरमैन पति समेत 7 गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने नगर पंचायत फरीदपुर के चेयरमैन पति को पशु तस्करी में गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में चेयरमैन की गाड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही 7 लोगों पर कानूनी कार्रवाई की है.

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 11:00 PM IST

bareilly cattle smuggling
bareilly cattle smuggling



बरेली: कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र में गौतस्करी के खेल में चेयरमैन के पति के शामिल होने का चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है. यहां प्रतिबंधित पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने पर चालक ने कई पशुओं को फेंक दिया जिससे 3 पशुओं की मौत हो गई. ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेयरमैन पति को गिरफ्तार कर लिया. चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही चेयमैन पति से पूछताछ कर रही है.

बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिंगौथी गांव के पास गुरुवार की रात 11 बजे ग्रामीणों ने तस्करी की सूचना पर प्रतिबंधित पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया. चालक ने ट्रॉली में पशुओं को ठूंसकर भरा हुआ था. ग्रामीणों को देख आरोपी ने कुछ पशुओं को गाड़ी से नीचे फेंक दिया. इस दौरान तीन पशुओं की मौत हो गई जबकि 2 पशुओं के पैर टूट गए. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे नगर पंचायत फरीदपुर लिखी कार चल रही थी. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने कार को रोक लिया. कार में चेयरमैन पति देवदत्त राजपूत समेत सुनील, गंगाराम, महेंद्र पाल, नरेश पाल, नरेशपाल सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने चेयरमैन के पति समेत 7 लोगों को सौंप दिया. एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय और सीओ डॉ. तेजवीर सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.


एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया गुरुवार की देर रात बहेड़ी थाना क्षेत्र में नगर पंचायत फरीदपुर के चेयरमैन पति को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से एक गाड़ी बरामद हुई है. जिसमें प्रतिबंधित पशुओं को लादा गया था. अभियुक्तों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गोवंशीय गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.



बरेली: कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र में गौतस्करी के खेल में चेयरमैन के पति के शामिल होने का चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है. यहां प्रतिबंधित पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने पर चालक ने कई पशुओं को फेंक दिया जिससे 3 पशुओं की मौत हो गई. ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेयरमैन पति को गिरफ्तार कर लिया. चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही चेयमैन पति से पूछताछ कर रही है.

बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिंगौथी गांव के पास गुरुवार की रात 11 बजे ग्रामीणों ने तस्करी की सूचना पर प्रतिबंधित पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया. चालक ने ट्रॉली में पशुओं को ठूंसकर भरा हुआ था. ग्रामीणों को देख आरोपी ने कुछ पशुओं को गाड़ी से नीचे फेंक दिया. इस दौरान तीन पशुओं की मौत हो गई जबकि 2 पशुओं के पैर टूट गए. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे नगर पंचायत फरीदपुर लिखी कार चल रही थी. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने कार को रोक लिया. कार में चेयरमैन पति देवदत्त राजपूत समेत सुनील, गंगाराम, महेंद्र पाल, नरेश पाल, नरेशपाल सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने चेयरमैन के पति समेत 7 लोगों को सौंप दिया. एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय और सीओ डॉ. तेजवीर सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.


एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया गुरुवार की देर रात बहेड़ी थाना क्षेत्र में नगर पंचायत फरीदपुर के चेयरमैन पति को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से एक गाड़ी बरामद हुई है. जिसमें प्रतिबंधित पशुओं को लादा गया था. अभियुक्तों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गोवंशीय गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.


यह भी पढ़ें- Watch Video: ससुराल में पत्नी को लेने गए युवक को ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर जलाया


यह भी पढ़ें- मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया हंगामा, तनाव का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.