ETV Bharat / state

नवाबगंज कस्बे में नहीं हो रहा विकास, सभासदों ने की अधिकारियों से शिकायत

बरेली के नवाबगंज कस्बे में विकास कार्य न होने से सभासदों में काफी नाराजगी है. उन्होंने इस संबंध में नगर पालिका चेयरमैन शहला ताहिर के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत की है.

सभासदों ने की अधिकारियों से शिकायत
सभासदों ने की अधिकारियों से शिकायत
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 5:53 PM IST

बरेली: शहर के नवाबगंज कस्बे में विकास कार्य नहीं होने से सभासदों में काफी रोष है. काफी लंबे समय से यहां न तो कोई टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई है और न ही यहां कोई काम धरातल पर हो रहा है. ऐसे में नवाबगंज नगर पालिका के सभासद ने नगर पालिका चेयरमैन शहला ताहिर के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत की है.


सभासदों ने खोला पालिका चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा

दरअसल, सोमवार को दर्जनों सभासदों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ विकास में रोड़ा अटकाने की शिकायत भी दर्ज कराई. सभासदों ने इस दौरान चेयरमैन पर कई गंभीर आरोप लगाए. इससे पहले भी सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ शासन को कई शिकायतें भेजी हैं.


नगरपालिका में विकास कार्य नहीं होने से नाखुश हैं सभासद

बता दें कि नगरपालिका नवाबगंज में कुल 30 सभासद हैं, जिनमें पांच सभासद नामित हैं. कई बार तो सभासदों ने यहां तक आरोप लगाए हैं कि चेयरमैन अपने मुताबिक कार्य करती हैं. सभासदों ने अनेक बार ये भी शिकायत की है कि पिछले तीन साल में सिर्फ एक बोर्ड बैठक ही चेयरमैन ने की है. चेयरमैन पर एक आरोप ये भी है कि वे लखनऊ और दिल्ली में रहती हैं, जिससे नगरपालिका का विकास भी थम गया है.


केंद्रीय मंत्री के दखल के बाद हुई थी एक बार बोर्ड बैठक

सभासदों ने बताया कि भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों में नगरपालिका चेयरमैन पर पहले से ही कई जांच चल रही है. सभासदों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार के दखल के बाद भी हालात जस के तस हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि सभासदों के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उन पर गौर किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि नवाबगंज में एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा नगर पालिका ईओ का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे हैं. उनसे भी इस बारे में बात हुई है. पुनः शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी. बता दें कि शिकायत करने वालों में सभासद चेतन प्रकाश, श्रीवास्तव, केशव गुप्ता, विनोद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, उमेश चन्द्र गुप्ता, सोनू राठौड़ आदि शामिल हैं.

बरेली: शहर के नवाबगंज कस्बे में विकास कार्य नहीं होने से सभासदों में काफी रोष है. काफी लंबे समय से यहां न तो कोई टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई है और न ही यहां कोई काम धरातल पर हो रहा है. ऐसे में नवाबगंज नगर पालिका के सभासद ने नगर पालिका चेयरमैन शहला ताहिर के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत की है.


सभासदों ने खोला पालिका चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा

दरअसल, सोमवार को दर्जनों सभासदों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ विकास में रोड़ा अटकाने की शिकायत भी दर्ज कराई. सभासदों ने इस दौरान चेयरमैन पर कई गंभीर आरोप लगाए. इससे पहले भी सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ शासन को कई शिकायतें भेजी हैं.


नगरपालिका में विकास कार्य नहीं होने से नाखुश हैं सभासद

बता दें कि नगरपालिका नवाबगंज में कुल 30 सभासद हैं, जिनमें पांच सभासद नामित हैं. कई बार तो सभासदों ने यहां तक आरोप लगाए हैं कि चेयरमैन अपने मुताबिक कार्य करती हैं. सभासदों ने अनेक बार ये भी शिकायत की है कि पिछले तीन साल में सिर्फ एक बोर्ड बैठक ही चेयरमैन ने की है. चेयरमैन पर एक आरोप ये भी है कि वे लखनऊ और दिल्ली में रहती हैं, जिससे नगरपालिका का विकास भी थम गया है.


केंद्रीय मंत्री के दखल के बाद हुई थी एक बार बोर्ड बैठक

सभासदों ने बताया कि भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों में नगरपालिका चेयरमैन पर पहले से ही कई जांच चल रही है. सभासदों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार के दखल के बाद भी हालात जस के तस हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि सभासदों के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उन पर गौर किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि नवाबगंज में एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा नगर पालिका ईओ का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे हैं. उनसे भी इस बारे में बात हुई है. पुनः शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी. बता दें कि शिकायत करने वालों में सभासद चेतन प्रकाश, श्रीवास्तव, केशव गुप्ता, विनोद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, उमेश चन्द्र गुप्ता, सोनू राठौड़ आदि शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.