बरेली: जिले के सुभाष नगर के रहने वाले सतवंत सिंह चड्ढा लोगों को फ्री में इम्यूनिटी बूस्ट काढ़ा बांट रहे हैं, जिससे लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़े और वो कोरोना के संक्रमण से बचाव कर सकें.
सतवंत सिंह चड्ढा बरेली के सुभाष नगर के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि सुभाष नगर में लगातार कोरोना ग्रसित मरीजों का मिलना जारी है. इसको देखते हुए इम्यूनिटी बूस्ट काढ़ा बांटने की योजना सोची, जिससे लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़े और कोरोना की चेन को रोका जा सके.
इसके लिए बाकायदा डॉक्टरों से सलाह ली गई कि किस तरह का काढ़ा लोगों को पिलाया जाए. डॉक्टरों के सलाह के अनुसार इसके अंदर घर के मसाले काली मिर्च, दालचीनी, लॉन्ग, हल्दी, गिलोय, नींबू ,आदि चीजों से यह काढ़ा बन के तैयार हुआ है. जिससे लोग इस काढ़े को बड़े चाव के साथ पी रहे हैं और अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ा रहे हैं. लोग इस काढ़े को अपने साथ भी लेकर जा रहे हैं, ताकि रोज इसका सेवन कर सकें
वहीं स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि चड्डा जी के द्वारा यह पहल काफी सराहनीय है, क्योंकि इनके कार्य से शरीर की इम्यूनिटी पावर काफी हद तक स्ट्रांग होगी, जिससे हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं. साथ ही साथ इनके काढ़े में घर के मसालों के साथ-साथ विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में है, जो बॉडी को बिल्कुल भी हानि नहीं पहुंचाता है.