ETV Bharat / state

बरेली: प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील बनाते समय फटा कुकर, दो रसोइया झुलसे - बरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्राथमिक विद्यालय में खाना पकाते समय कुकर फटने से दो रसोइया झुलस गए. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालात गंभीर है.

प्राथमिक विद्यालय  में फटा कुकर
प्राथमिक विद्यालय में फटा कुकर
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 8:16 AM IST

बरेली: जिले के मीरगंज के चुरई दलपतपुर प्राथमिक विद्यालय की रसोई में मंगलवार को खाना बनाते समय कुकर फट गया. इस हादसे में दो रसोइयां झुलस गए. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर है. वहीं कुकर फटने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

कुकर फटने से झुलसी रसोईयां.

कुकर फटने से झुलसे रसोइयां

  • जिले के प्राथमिक स्कूल में मिड-डे मील का भोजन पक रहा था.
  • रसोइयां नीरज और विमला बच्चों के लिए दाल कुकर में चढ़ाई थी.
  • दो रसोइये नल पर बर्तन साफ कर रही थीं.
  • काफी देर तक कुकर में पक रहे दाल की सीटी नहीं आई.
  • कुकर का ढक्कन अचानक धमाके के साथ निकलकर किचन की छत से जा टकराया.
  • कुकर में खौल रही दाल नीरज और विमल के ऊपर गिर गई और दोनों रसोइया झुलस गए हैं.
  • धमाके की आवाज से प्रधानाध्यापक सुमन आर्य शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचीं.
  • प्रधानाध्यापक घायल रसोइया को सीएचसी ले गई जहां एक की हालात गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- बरेली में कुपोषण का कहर, एक ही परिवार के 6 बच्चों की हो चुकी है मौत

बरेली: जिले के मीरगंज के चुरई दलपतपुर प्राथमिक विद्यालय की रसोई में मंगलवार को खाना बनाते समय कुकर फट गया. इस हादसे में दो रसोइयां झुलस गए. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर है. वहीं कुकर फटने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

कुकर फटने से झुलसी रसोईयां.

कुकर फटने से झुलसे रसोइयां

  • जिले के प्राथमिक स्कूल में मिड-डे मील का भोजन पक रहा था.
  • रसोइयां नीरज और विमला बच्चों के लिए दाल कुकर में चढ़ाई थी.
  • दो रसोइये नल पर बर्तन साफ कर रही थीं.
  • काफी देर तक कुकर में पक रहे दाल की सीटी नहीं आई.
  • कुकर का ढक्कन अचानक धमाके के साथ निकलकर किचन की छत से जा टकराया.
  • कुकर में खौल रही दाल नीरज और विमल के ऊपर गिर गई और दोनों रसोइया झुलस गए हैं.
  • धमाके की आवाज से प्रधानाध्यापक सुमन आर्य शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचीं.
  • प्रधानाध्यापक घायल रसोइया को सीएचसी ले गई जहां एक की हालात गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- बरेली में कुपोषण का कहर, एक ही परिवार के 6 बच्चों की हो चुकी है मौत

Intro:

बरेली |मीरगंज के प्राथमिक विद्यालय चुरई दलपतपुर की रसोई में मंगलवार को धमाके के साथ कुकर फट गया। हादसे में दो रसोइये झुलस गए। उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर है। कुकर फटने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे भी दहशत में आ गए।

स्कूल में मिड डे मील का भोजन पक रहा था। रसोइया नीरज और विमला ने बच्चों के लिए दाल कुकर में चढ़ाई थी। जबकि, दो रसोइये नल पर बर्तन साफ कर रही थीं।

काफी देर तक कुकर में सीटी नहीं आई। अचानक कुकर का ढक्कन धमाके के साथ निकलकर किचिन की छत से जा टकराया।

इससे कुकर में खौल रही दाल नीरज और विमल के ऊपर गिर गई जिससे दोनों रसोइया झुलस गईं। धमाका सुनकर बच्चों को पढ़ा रहीं।

प्रधानाध्यापक सुमन आर्य शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचीं। शिक्षकों ने बच्चों को शांत किया। प्रधानाध्यापक घायल रसोइया को सीएचसी ले गईं।


प्राथमिक उपचार के बाद घायल रसोईयों को परिजन घर ले गए।
प्रधान शकील अंसारी ने बताया कि कुकर में सीटी न आने पर कुकर का ढक्कन निकल गया।Body:,Conclusion:Adarsh diwakar Bareilly
Mob- 9837150786
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.