बरेली: जिले के मीरगंज के चुरई दलपतपुर प्राथमिक विद्यालय की रसोई में मंगलवार को खाना बनाते समय कुकर फट गया. इस हादसे में दो रसोइयां झुलस गए. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर है. वहीं कुकर फटने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
कुकर फटने से झुलसे रसोइयां
- जिले के प्राथमिक स्कूल में मिड-डे मील का भोजन पक रहा था.
- रसोइयां नीरज और विमला बच्चों के लिए दाल कुकर में चढ़ाई थी.
- दो रसोइये नल पर बर्तन साफ कर रही थीं.
- काफी देर तक कुकर में पक रहे दाल की सीटी नहीं आई.
- कुकर का ढक्कन अचानक धमाके के साथ निकलकर किचन की छत से जा टकराया.
- कुकर में खौल रही दाल नीरज और विमल के ऊपर गिर गई और दोनों रसोइया झुलस गए हैं.
- धमाके की आवाज से प्रधानाध्यापक सुमन आर्य शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचीं.
- प्रधानाध्यापक घायल रसोइया को सीएचसी ले गई जहां एक की हालात गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- बरेली में कुपोषण का कहर, एक ही परिवार के 6 बच्चों की हो चुकी है मौत