ETV Bharat / state

बरेली में कावड़ियों से डीजे को लेकर विवाद, पुलिस ने समझा-बुझाकर जत्थे को किया रवाना - बरेली ताजा खबरें

बरेली में कांवड़ियों का डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया. जिसके बाद हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने सड़क पर बैठकर हंगामा किया.

etv bharat
बरेली में कांवड़ियों के जत्थे के ऊपर पानी फेंकने बाद विवाद
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 11:01 PM IST

बरेलीः जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के परगवा गांव में कांवड़ियों द्वारा डीजे बजाने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई. इसी दौरान किसी ने छत से कांवड़ियों के जत्थे पर पानी फेंक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते हजारों की संख्या में कावड़िए और उनके साथी सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगे.

सूचना पर कैंट थाने की पुलिस कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ सिटी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों से बात की. इसके बाद हंगामा कर रहे कांवड़ियों ने कहा कि दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद कांवड़िए शांत हुए, तब कांवड़ियों का जत्था वहां से आगे रवाना हो गया.

बरेली में कावड़ियों से विवाद के बाद पुलिस अधीक्षक और एडीएम जानकारी देते हुए
पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि कांवड़ियों का जत्था जल लेने जा रहा था. तभी परगवां गांव के लोगों से डीजे को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद कांवड़ियों के ऊपर पानी फेंका गया. मामले में कावड़ियों के जत्थे को समझा-बुझाकर आगे रवाना कर दिया गया है. जो भी तहरीर दी जाएगी उसी के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.यह भी पढ़ें-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी आनंद यादव की 83 लाख की संपत्ति कुर्कबरेली के एडीएम वीके सिंह ने बताया कि लखौरा गांव के कावड़ियों का एक जत्था जल लेने जा रहा था. जहां परगवां गांव में डीजे को लेकर विवाद हो गया था. मामले को सुलझा कर कांवड़ियों के जत्थे को आगे रवाना कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के परगवा गांव में कांवड़ियों द्वारा डीजे बजाने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई. इसी दौरान किसी ने छत से कांवड़ियों के जत्थे पर पानी फेंक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते हजारों की संख्या में कावड़िए और उनके साथी सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगे.

सूचना पर कैंट थाने की पुलिस कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ सिटी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों से बात की. इसके बाद हंगामा कर रहे कांवड़ियों ने कहा कि दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद कांवड़िए शांत हुए, तब कांवड़ियों का जत्था वहां से आगे रवाना हो गया.

बरेली में कावड़ियों से विवाद के बाद पुलिस अधीक्षक और एडीएम जानकारी देते हुए
पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि कांवड़ियों का जत्था जल लेने जा रहा था. तभी परगवां गांव के लोगों से डीजे को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद कांवड़ियों के ऊपर पानी फेंका गया. मामले में कावड़ियों के जत्थे को समझा-बुझाकर आगे रवाना कर दिया गया है. जो भी तहरीर दी जाएगी उसी के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.यह भी पढ़ें-माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी आनंद यादव की 83 लाख की संपत्ति कुर्कबरेली के एडीएम वीके सिंह ने बताया कि लखौरा गांव के कावड़ियों का एक जत्था जल लेने जा रहा था. जहां परगवां गांव में डीजे को लेकर विवाद हो गया था. मामले को सुलझा कर कांवड़ियों के जत्थे को आगे रवाना कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.