बरेली: जिले सिरौली थाना क्षेत्र में एक युवक ने सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि जमानत के एवज में सिपाही ने किसान से रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत न देने से नाराज सिपाही ने किसान की जमकर पिटाई कर दी. थाना प्रभारी आरोप को निराधार बता रहे हैं, जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है.
सिरौली थानाक्षेत्र की चौकी नबाबपुरा के पृथ्वीपुर गांव निवासी रामवीर ने बताया कि उनका गांव के ही श्रीपाल से उपले पाथने को लेकर झगड़ा हो गया था. रामवीर और श्रीपाल आपस में चाचा भतीजे हैं. थाना इंचार्ज ने बताया पूर्व में भी दोनों में कई बार तनातनी हो चुकी है. पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों का चालान कर दिया. किसान का आरोप है कि जमानत मिलने पर सिपाही ने रुपये की मांग की थी. जब रामवीर ने पैसे नहीं दिए तो उसके साथ सिपाही ने मारपीट की.
थाना इंचार्ज का कहना है कि शान्तिभंग में कार्रवाई करने से खफा किसान ने सिपाही शिवम के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं. थाना प्रभारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है अगर आरोपों में सत्यता पाई गई तो इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.