ETV Bharat / state

बरेली: अब क्लास करोगे बंक तो पापा लेंगे खबर, विद्यालय प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम - bareilly latest news

बरेली जिले में कॉलेज प्रशासन ने छात्र छात्राओं के क्लास बंक करने को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. कॉलेज प्रशासन, ग्रुप मैसेजिंग का सहारा लेकर सभी विभागों में छात्रों और छात्राओं की अनुपस्थिति का रिकॉर्ड मांगेगा और जिसकी भी उपस्थिति 75% से कम होगी, उन छात्र और छात्राओं के परिजनों को पूरे महीने की उपस्थिति का मैसेज भेजा जाएगा.

अब क्लास करोगे बंक तो पापा लेंगे खबर, विद्यालय प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 6:36 PM IST

बरेली: कॉलेज प्रशासन छात्रों और छात्राओं के अनुपस्थित रहने की आदत को जल्द ही बदलने वाला है. कॉलेज प्रशासन जल्द ही ग्रुप मैसेजिंग का सहारा लेकर सभी विभागों में छात्रों और छात्राओं की अनुपस्थिति का रिकॉर्ड मांगेगा. इसके साथ ही डाटा बैंक तैयार करेगा और जिसकी भी उपस्थिति 75% से कम होगी, उन छात्र और छात्राओं के परिजनों को पूरे महीने की उपस्थिति का मैसेज भेजा जाएगा.

अब क्लास करोगे बंक तो पापा लेंगे खबर.

ग्रूपमेसेजिंग के जरिये छात्रों की उपस्थिति पर रखी जायेगी नजर
जिले में कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया के साथ ग्रूपमेसेजिंग का सिस्टम हायर किया था. जो एजेंसी ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को संचालित कर रही थी, उसके ग्रुपमेसेजिंग सिस्टम का प्रयोग, बरेली कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों और छात्राओं के क्लास बंक करने की आदत को छुड़वाने के लिए किया है. इस सिस्टन के लागू होने से कॉलेज के छात्र और छात्राओं में भी खुशी है. उनका कहना है कि इस नियम से न पढ़ने वाले बच्चे भी क्लास अटेंड करेंगे और पढ़ाई भी अच्छी होगी.

बरेली: कॉलेज प्रशासन छात्रों और छात्राओं के अनुपस्थित रहने की आदत को जल्द ही बदलने वाला है. कॉलेज प्रशासन जल्द ही ग्रुप मैसेजिंग का सहारा लेकर सभी विभागों में छात्रों और छात्राओं की अनुपस्थिति का रिकॉर्ड मांगेगा. इसके साथ ही डाटा बैंक तैयार करेगा और जिसकी भी उपस्थिति 75% से कम होगी, उन छात्र और छात्राओं के परिजनों को पूरे महीने की उपस्थिति का मैसेज भेजा जाएगा.

अब क्लास करोगे बंक तो पापा लेंगे खबर.

ग्रूपमेसेजिंग के जरिये छात्रों की उपस्थिति पर रखी जायेगी नजर
जिले में कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया के साथ ग्रूपमेसेजिंग का सिस्टम हायर किया था. जो एजेंसी ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को संचालित कर रही थी, उसके ग्रुपमेसेजिंग सिस्टम का प्रयोग, बरेली कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों और छात्राओं के क्लास बंक करने की आदत को छुड़वाने के लिए किया है. इस सिस्टन के लागू होने से कॉलेज के छात्र और छात्राओं में भी खुशी है. उनका कहना है कि इस नियम से न पढ़ने वाले बच्चे भी क्लास अटेंड करेंगे और पढ़ाई भी अच्छी होगी.

Intro:एंकर:- बरेली कॉलेज प्रशासन छात्रों और छात्राओं की अनुपस्थित रहने की आदत को बदलने के जल्द ही ग्रुप मैसेजिंग का सहारा लेने को तैयार है। सभी विभागों में छात्रों और छात्राओं की अनुवस्थिति का रिकार्ड मांगकर डाँटबैंक तैयार करेगा और जिसकी भी  उपस्थिति 75% से कम होगी उसके उस छात्र या छात्रा के परिजनों को पूरे महीने की उपस्थिति का मैसेज भेजा जाएगा।


Body:Vo:-बरेली कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया के साथ ग्रूपमेसेजिंग का सिस्टम हायर किया था। जो एजेंसी ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को संचालित कर रही थी उसके ग्रूपमेसेजिंग सिस्टम का प्रयोग बरेली कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों और छात्राओं के क्लास बंक करने की आदत को छुड़वाने के लिए किया है। इस सिस्टन के लागू होने से कॉलेज के छात्र और छात्राएं भी काफी खुश है क्योंकि इस नियम से ना पड़ने वाले बच्चे भी क्लास को अटेंड करेंगे और पढ़ाई भी अच्छी होगी।

बाईट:-अनुराग मोहन प्राचार्य बरेली कॉलेज

Vo 2:- इस नियम को लेकर कॉलेज के छात्रों और छात्रों और छात्राओं मैं भी उत्साह देखने को मिला उनका कहना है कि टीचर तो क्लास मैं पढ़ाने आते है लेकिन स्टूडेंट की उस्थिति कम देख कर वो भी नहीं पढ़ाना चाहते है जिसके चलते हमे भी बहुत बुरा लगता है।

बाईट:-सुरेश छात्र

बाईट:-आरफा छात्रा




Conclusion:Fvo:- अब देखना ये होगा की कॉलेज प्रशासन इस सिस्टम को कब तक लागू रखने में सफल रहता और छात्र छात्राएं इस नियम का कितना पालन करते है।

रंजीत शर्मा

ई टी वी भारत

9536666643

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.