बरेली: कॉलेज प्रशासन छात्रों और छात्राओं के अनुपस्थित रहने की आदत को जल्द ही बदलने वाला है. कॉलेज प्रशासन जल्द ही ग्रुप मैसेजिंग का सहारा लेकर सभी विभागों में छात्रों और छात्राओं की अनुपस्थिति का रिकॉर्ड मांगेगा. इसके साथ ही डाटा बैंक तैयार करेगा और जिसकी भी उपस्थिति 75% से कम होगी, उन छात्र और छात्राओं के परिजनों को पूरे महीने की उपस्थिति का मैसेज भेजा जाएगा.
ग्रूपमेसेजिंग के जरिये छात्रों की उपस्थिति पर रखी जायेगी नजर
जिले में कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया के साथ ग्रूपमेसेजिंग का सिस्टम हायर किया था. जो एजेंसी ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को संचालित कर रही थी, उसके ग्रुपमेसेजिंग सिस्टम का प्रयोग, बरेली कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों और छात्राओं के क्लास बंक करने की आदत को छुड़वाने के लिए किया है. इस सिस्टन के लागू होने से कॉलेज के छात्र और छात्राओं में भी खुशी है. उनका कहना है कि इस नियम से न पढ़ने वाले बच्चे भी क्लास अटेंड करेंगे और पढ़ाई भी अच्छी होगी.