बरेली: जिले के किला थाना स्थित किला सब्जी मंडी के रहने वाला टेंट हाउस व्यापारी नेहाल हुसैन अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान गढ़ी फाटक के पास चाइनीज मांझा उसके गर्दन में उलझ गया. मांझे के फंसने से नेहाल की गर्दन कट गई. गर्दन कटने से घायल नेहाल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मांझे से कटने के चलते गर्दन में पांच टांके आए है.
कुछ दिन पहले चाइनीस मांझे का व्यापारी हुआ था गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान जिला पुलिस ने अवैध चाइनीस मांझे के साथ एक व्यापारी को गिरफ्तार किया था. पुलिस और प्रशासन की तरफ से चाइनीस मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार समय-समय पर कार्रवाई भी होती रहती है.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : लॉकडाउन के कारण चौपट हुआ बरेली का मांझा उद्योग
इससे पहले भी चाइनीज मांझे से कई लोग घायल हो चुके हैं
बरेली में चाइनीस मांझे से घायल होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई लोग राह चलते चाइनीस मांझे में फस कर घायल हो चुके हैं. इतना ही नहीं कई साल पहले एक मासूम की चाइनीस मांझी से गर्दन कटने के कारण मौके पर मौत हो गई थी.