बरेली: जिले में नवाबगंज के बहोर नगला में 4 साल के बच्चे पर जंगली कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से मासूम यश गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानें पूरा मामला
नवाबगंज के बहोरा नगला गांव में रहने वाले किसान उदय सिंह अपने खेत में गेहूं काट रहे थे. उदय सिंह का 4 साल का बेटा यश कुछ दूरी पर खेल रहा था. उदय सिंह गेहूं काटने में व्यस्त थे कि तभी जंगली कुत्ते ने मासूम यश पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से घायल यश की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे उदय ने अपने बेटे को कुत्ते से बचाया. इसके बाद पिता ने आनन फानन में घायल बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: बरेली: 30 साल बाद हिंदुस्तानी हुईं पाक की शहला और राना मुख्तार
बढ़ रहे कुत्तों के हमले के मामले
जनपद में पिछले कुछ सालों में कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आ चुके है. कुछ साल पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र में जंगली कुत्ते के हमले से एक मासूम की जान भी चली गई थी.