मिली जानकारी के मुताबिक, 10 साल का मनीष अपनी मां सुमन के साथ राम गंगा नदी में नहाने गया था. नहाते समय बच्चा गहरे पानी में डूब गया. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए आए. बाद में काफी काफी खोजबीन के बाद स्थानीय गोताखरों ने बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ के रहना वाला चरण सिंह रिक्शा चालक हैं. सोमवार की सुबह चरण सिंह की पत्नी सुमन अपने बेटे के साथ बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राम गंगा में स्नान करने गई थी. तभी हादसा हो गया, फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.