ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा- हालात ठीक हुए तो ही खत्म होगा 'लॉकडाउन' - मुख्यमंत्री ने की लॉकडाउन को खत्म करने पर बात

यूपी के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तमाम जिलों के सांसदों और मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इसी क्रम में उन्होंने बरेली के सांसद और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी वार्ता की. बातचीत में सीएम योगी ने उनसे बरेली के हालात की जानकारी ली. इसके साथ ही वहां की समस्याओं पर भी बात की.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.
मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 3:06 PM IST

बरेली: जिले से सांसद और केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद हालात ठीक होने पर ही लॉकडाउन खत्म होगा. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सांसदों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी. इसमे उन्होंने 14 अप्रैल के बाद यूपी में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने की बात कही थी.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.

सीएम योगी ने सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के तमाम जिलों के सांसदों और मंत्रियों से लॉकडाउन के दौरान उनके क्षेत्र की समस्याओं पर बात की. साथ ही लॉकडाउन खत्म करने के बाद के हालात को काबू में करने के विषय में भी बात की. सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश में 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोला जाएगा. उन्होंने सभी सांसदों और मंत्रियों से लॉकडाउन के बाद की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए राय भी मांगी है.

इसी क्रम में सीएम योगी ने जिले के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार से समस्याओं पर बात की. केंद्रीय मंत्री ने जिले की तमाम समस्याएं सीएम योगी के सामने रखी. खासकर जिले में छोटे, लघु और मध्यम उद्योगों के हालात और श्रमिकों की समस्याएं रखीं. उनको दिए जाने वाले दैनिक वेतन समेत तमाम मुद्दों पर बात की.

हालात सामान्य होने पर ही खत्म होगा लॉकडाउन
सीएम योगी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात करने के बाद केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उनसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद के हालात पर भी बात की. वहीं लॉकडाउन खत्म होने के सवाल पर संतोष गंगवार ने कहा कि अभी लॉकडाउन खत्म नहीं हो रहा है. 14 अप्रैल के बाद अगर हालात सामान्य रहे तो ही लॉकडाउन खत्म किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि अगर हालात सामान्य हुए तो ही 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला जाएगा. अभी लॉकडाउन बरकरार है. वहीं तबलीगी जमात के सवाल पर उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. संतोष गंगवार ने कहा कि वह अपनी राय लिखकर मुख्यमंत्री को प्रेषित कर देंगे.

बरेली: जिले से सांसद और केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद हालात ठीक होने पर ही लॉकडाउन खत्म होगा. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सांसदों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी. इसमे उन्होंने 14 अप्रैल के बाद यूपी में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने की बात कही थी.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.

सीएम योगी ने सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के तमाम जिलों के सांसदों और मंत्रियों से लॉकडाउन के दौरान उनके क्षेत्र की समस्याओं पर बात की. साथ ही लॉकडाउन खत्म करने के बाद के हालात को काबू में करने के विषय में भी बात की. सीएम योगी ने कहा है कि प्रदेश में 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोला जाएगा. उन्होंने सभी सांसदों और मंत्रियों से लॉकडाउन के बाद की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए राय भी मांगी है.

इसी क्रम में सीएम योगी ने जिले के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार से समस्याओं पर बात की. केंद्रीय मंत्री ने जिले की तमाम समस्याएं सीएम योगी के सामने रखी. खासकर जिले में छोटे, लघु और मध्यम उद्योगों के हालात और श्रमिकों की समस्याएं रखीं. उनको दिए जाने वाले दैनिक वेतन समेत तमाम मुद्दों पर बात की.

हालात सामान्य होने पर ही खत्म होगा लॉकडाउन
सीएम योगी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात करने के बाद केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उनसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद के हालात पर भी बात की. वहीं लॉकडाउन खत्म होने के सवाल पर संतोष गंगवार ने कहा कि अभी लॉकडाउन खत्म नहीं हो रहा है. 14 अप्रैल के बाद अगर हालात सामान्य रहे तो ही लॉकडाउन खत्म किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि अगर हालात सामान्य हुए तो ही 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला जाएगा. अभी लॉकडाउन बरकरार है. वहीं तबलीगी जमात के सवाल पर उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. संतोष गंगवार ने कहा कि वह अपनी राय लिखकर मुख्यमंत्री को प्रेषित कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.