बरेली : UP Assembly Election 2022 : चुनाव की तैयारियों और संगठन को मजबूत करने के लिए बरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने आपको राष्ट्रीय पार्टी कहती है, लेकिन उनका कोई अध्यक्ष ही नहीं है. वहीं लखीमपुर घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी सलेक्टिव पॉलिटिक्स करती हैं. वहीं उन्होंने महंगाई के सवाल पर कहा कि महंगाई नियंत्रण में है.
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को यूपी चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवाप को बरेली पहुंचे. पूरे दिन चुनाव पर मंथन हुआ. संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, चुनाव को लेकर क्या रणनीति तैयार की जाए, साथ ही विधायकों का फीड बैक लिया जा रहा. उनका कहना है कि यूपी में भाजपा चुनाव जीतेगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रियंका गांधी सलेक्टिव पॉलिटिक्स करती हैं. लखीमपुर घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रियंका गांधी पर सलेक्टिव पॉलिटिक्स करने का सवाल उठाया. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपने आपको को राष्ट्रीय पार्टी कहती है, लेकिन उनका कोई अध्यक्ष नहीं है.
इसे भी पढ़ें- बसपा से सपा में शामिल होते ही भाजपा पर बरसे आरएस कुशवाहा, कहा- जुमलों की सरकार से सब त्रस्त
पेट्रोल डीजल और सब्जियों पर बढ़ती महंगाई को लेकर जब केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण कुछ दिक्कतें हुई हैं. लेकिन फिर भी महंगाई नियंत्रण में है. सर्किट हाउस में चुनाव को लेकर हो रही मीटिंग में रजनीकांत माहेश्वरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली के सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोरा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर मौजूद रहे.