बरेलीः बरेली के सुभाषनगर थाना के खन्ना बिल्डिंग क्षेत्र में रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक सेल्समैन विनोद कुमार अग्रवाल के घर तीन बदमाश किराएदार बनकर पहुंचे. इन्होंने विनोद समेत घर में मौजूद दो अन्य लोगों को नशीला नारियल का पानी पिला दिया. तीनों के बेहोश होते ही बदमाश लाखों की नकदी और जेवर लेकर भाग निकले. पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक लड़का घर आया था, उसने किराए के कमरे के लिए पूछा था. कमरा उसने फाइनल कर दिया और एडवांस में रुपये और आधार कार्ड दे दिया. उसने कहा कि नवरात्र में आकर वह रहने लगेगा. आरोप है कि देर शाम वह लड़का दो युवकों के साथ घर आया और घर में मौजूद विनोद, सीता देवी और अभिषेक को बहाने से नारियल का पानी पिला दिया. इसके बाद तीनों बेहोश हो गए. मौका पाकर तीनों युवक घर से नकदी और जेवर लेकर भाग गए.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका के पोस्टर पर साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति, बोले- विधर्मी जाति की महिला को देवी के रूप में दिखाना मां का अपमान
इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, नशीला नारियल पानी पीने से दों लोगों की हालत बेहद ही बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा.