ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री बोले- मदरसों में होगी राष्ट्रवाद की पढ़ाई

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों में अब राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी.

ETV BHARAT
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 8:03 PM IST

बरेली: योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मदरसों में अब राष्ट्रीय भावना को प्रेरित करने के लिए राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने जल्द ही वक्फ बोर्ड की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की भी बात कही.

बरेली के आईवीआरआई पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसों में शिक्षा को लेकर बात की. अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक तरफ हमें गायों का संरक्षण करना है तो दूसरी ओर अल्पसंख्यक लोगों की भी चिंता करनी है. दोनों विपरीत विभाग हैं और यह बहुत बड़ी विडम्बना है.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के पास वक्फ बोर्ड की काफी जमीन है, जिनपर भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. लेकिन, हमने ठान लिया है कि बुलडोजर चलवाकर उक्त जमीनों को कब्जा मुक्त कराएंगे.

यह भी पढ़ें- शासन मेहरबान: लखनऊ में मेट्रो के एक और रूट को मिली मंजूरी, 5 साल से रुकी परियोजना शुरू होगी

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि हम गोवंश की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत हर ग्राम पंचायत में एक गौशाला बनाएंगे ताकि कोई भी गोवंश छुट्टा न घूमे और गौशाला में रहकर उनका अच्छे से पालन पोषण हो सके. उन्होंने कहा कि हमें गाय से 5 चीजें मिलती है, जिसमें से एक गोबर और दूसरा गोमूत्र है और दोनों में ही भगवान का वास होता है. इसलिए जरूरी है कि गोवंश की रक्षा की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी

बरेली: योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मदरसों में अब राष्ट्रीय भावना को प्रेरित करने के लिए राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने जल्द ही वक्फ बोर्ड की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की भी बात कही.

बरेली के आईवीआरआई पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसों में शिक्षा को लेकर बात की. अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक तरफ हमें गायों का संरक्षण करना है तो दूसरी ओर अल्पसंख्यक लोगों की भी चिंता करनी है. दोनों विपरीत विभाग हैं और यह बहुत बड़ी विडम्बना है.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के पास वक्फ बोर्ड की काफी जमीन है, जिनपर भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. लेकिन, हमने ठान लिया है कि बुलडोजर चलवाकर उक्त जमीनों को कब्जा मुक्त कराएंगे.

यह भी पढ़ें- शासन मेहरबान: लखनऊ में मेट्रो के एक और रूट को मिली मंजूरी, 5 साल से रुकी परियोजना शुरू होगी

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि हम गोवंश की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत हर ग्राम पंचायत में एक गौशाला बनाएंगे ताकि कोई भी गोवंश छुट्टा न घूमे और गौशाला में रहकर उनका अच्छे से पालन पोषण हो सके. उन्होंने कहा कि हमें गाय से 5 चीजें मिलती है, जिसमें से एक गोबर और दूसरा गोमूत्र है और दोनों में ही भगवान का वास होता है. इसलिए जरूरी है कि गोवंश की रक्षा की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.