बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बुलेट से जा रहे लकड़ी व्यापारी से बाइक सवार 2 बदमाशों ने 6 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. व्यापारी लकड़ी के ठेकेदारों को भुगतान करने जा रहा था कि तभी नरियावल रोड पर पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया और फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की.
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल में रहने वाला गिरीश लकड़ी का व्यापारी है और हर रोज लकड़ी के ठेकेदारों और लेबर का भुगतान करने के लिए नगदी लेकर आता जाता है. बताया जा रहा है कि लकड़ी व्यापारी गिरिश बुधवार सुबह अपनी बुलेट से ठेकेदारों का भुगतान करने जा रहा था और उसके बाइक में नगद 6 लाख और जरूरी कागजात सेबैग में रख कर बुलेट से जा रखा हुआ था.
लकड़ी व्यापारी की मानें तो जैसे ही वह नरियावल बिथरी रोड पर उरला मोड़ के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक पर आगे रखा पैसा से भरा बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए. बाइक सवार दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे और उनकी गाड़ी पर कोई नंबर नहीं था. वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर बिथरी थाने की पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की.
बरेली में व्यापारी से लूट के मामले (businessman robbed in bareilly) में एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि 6 लाख रुपये लूट की सूचना मिली है. व्यापारी ने 1 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी, जबकि उसके पास मोबाइल फोन था. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी वीडियो की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.