बरेली : बरेली पीलीभीत नेशनल हाईवे पर पेशाब करने के लिए बस रुकवाने को लेकर हुए विवाद में बस कंडक्टर ने चलती बस से मजदूर यात्री को धक्का दे दिया. इसके चलते बस के पहिए के नीचे आने से मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामला गुरुवार देर रात का है.
निजी डबल ड्रेकर बस में सवार था परिवार : बताया जा रहा है कि पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर के रहने वाला विजयपाल अपने परिवार और अन्य मजदूरों के साथ पीलीभीत से एक निजी डबल ड्रेकर बस में सवार होकर जयपुर मजदूरी करने जा रहा था. विजयपाल को लघुशंका लगी थी और वह बस रुकवाने को कह रहा था. आरोप है कि विजयपाल के बस रुकवाने को लेकर बस कंडक्टर से विवाद हो गया और इसी विवाद में बस कंडक्टर ने बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे के पास पीलीभीत बरेली रोड पर चलती बस से मजदूर विजयपाल को धक्का दे दिया. जिससे उसी बस के पीछे पहिए के नीचे आने से विजयपाल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस में सवार अन्य मजदूरों और परिजनों ने चीख पुकार मचा दी. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस : बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि गुरुवार की देर रात सूचना मिली कि एक बस के पहिए के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया और जब पूछताछ की तो पता चला कि विजय पाल को पेशाब लगी थी और उसी को लेकर बस ड्राइवर कंडक्टर से विवाद हो गया. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि कंडक्टर ने चलती बस से उसे धक्का दे दिया था. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
बरेली: डीसीएम और एंबुलेंस की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक