ETV Bharat / state

तंदूरी रोटी विवाद: हत्यारोपी के होटल और गोदाम पर चला सरकारी बुलडोजर - hotel owner zeeshan

बरेली के कैंट बोर्ड प्रशासन ने तंदूरी विवाद में हत्या करने वाले आरोपी जीशान के होटल और गोदाम को ध्वस्त कर दिया. कैंट बोर्ड प्रशासन यह कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में की.

etv bharat
सरकारी बुलडोजर
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 5:08 PM IST

बरेलीः जिले के कैंट थाना क्षेत्र सोमवार को सनी की हत्या करने वाले आरोपी जीशान के होटल और गोदाम को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई कैंट बोर्ड प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में की. आरोपी जीशान ने अवैध कब्जा करके होटल और गोदाम खोल रखी थी.

बता दें, कि कैंट थाना क्षेत्र में 26 जून को सनी नामक युवक की तंदूरी रोटी को लेकर हुए विवाद में होटल मालिक जीशान उसके साथी और कर्मचारियों ने पीट-पीट कर सनी की हत्या कर दी थी. सनी का 26 जून को 35 वां जन्मदिन था और उसने जन्मदिन की पार्टी के लिए जीशान के होटल से डेढ़ सौ तंदूरी रोटी का आर्डर किया था. होटल मालिक ने 40 रोटी देने के बाद बाकी देने से मना कर दिया.

होटल और गोदाम पर चला सरकारी बुलडोजर

आरोप है कि तंदूरी रोटी को लेकर विवाद में होटल मालिक जीशान और उसके साथियों ने मिलकर सनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस होटल मालिक जीशान सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक आरोपी नाजिम अभी भी फरार है.

पढ़ेंः अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, अपने-अपने तंबू लेकर भागे लोग

होटल के अवैध निर्माण पर चला कैंट बोर्ड का बुलडोजर

सनी हत्याकांड के आरोपी नाजिम और मुजीब के पास कैंट बोर्ड की 3 दुकानें किराए पर काफी लंबे समय से ले रखी है. आरोपी इन्हीं दुकानों में चलाते थे. इसी होटल पर तंदूरी रोटी को लेकर विवाद हुआ था. कैंट बोर्ड की दुकानों में बने होटल के आगे अवैध रूप से बनाए गए टीनशेड और अन्य अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया.

इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों ने दुकानों के आगे अवैध रूप से अतिक्रमण का टीनशेड अन्य काम कर होटल बना रखा था. जिसके खिलाफ कैंट बोर्ड प्रशासन की तरफ से अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से कैंट थाने की पुलिस और सीओ फर्स्ट श्वेता यादव मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिले के कैंट थाना क्षेत्र सोमवार को सनी की हत्या करने वाले आरोपी जीशान के होटल और गोदाम को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई कैंट बोर्ड प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में की. आरोपी जीशान ने अवैध कब्जा करके होटल और गोदाम खोल रखी थी.

बता दें, कि कैंट थाना क्षेत्र में 26 जून को सनी नामक युवक की तंदूरी रोटी को लेकर हुए विवाद में होटल मालिक जीशान उसके साथी और कर्मचारियों ने पीट-पीट कर सनी की हत्या कर दी थी. सनी का 26 जून को 35 वां जन्मदिन था और उसने जन्मदिन की पार्टी के लिए जीशान के होटल से डेढ़ सौ तंदूरी रोटी का आर्डर किया था. होटल मालिक ने 40 रोटी देने के बाद बाकी देने से मना कर दिया.

होटल और गोदाम पर चला सरकारी बुलडोजर

आरोप है कि तंदूरी रोटी को लेकर विवाद में होटल मालिक जीशान और उसके साथियों ने मिलकर सनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस होटल मालिक जीशान सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक आरोपी नाजिम अभी भी फरार है.

पढ़ेंः अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, अपने-अपने तंबू लेकर भागे लोग

होटल के अवैध निर्माण पर चला कैंट बोर्ड का बुलडोजर

सनी हत्याकांड के आरोपी नाजिम और मुजीब के पास कैंट बोर्ड की 3 दुकानें किराए पर काफी लंबे समय से ले रखी है. आरोपी इन्हीं दुकानों में चलाते थे. इसी होटल पर तंदूरी रोटी को लेकर विवाद हुआ था. कैंट बोर्ड की दुकानों में बने होटल के आगे अवैध रूप से बनाए गए टीनशेड और अन्य अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया.

इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों ने दुकानों के आगे अवैध रूप से अतिक्रमण का टीनशेड अन्य काम कर होटल बना रखा था. जिसके खिलाफ कैंट बोर्ड प्रशासन की तरफ से अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से कैंट थाने की पुलिस और सीओ फर्स्ट श्वेता यादव मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.