बरेलीः जिले में लुटेरों का आतंक जारी है. ताजा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है. जहां बरौर गांव के रहने वाले बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबारी जलीस अहमद के घक लुटेरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान घर में सो रहे जलीस अहमद समेत परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया. जिसके बाद वे किमती आभूषण, करीब 13 लाख रुपये नगद और एक कार लूटकर फरार हो गये.
दरअसल रात में बिल्डिंग कारोबारी जलीस अहमद अपने परिवार के साथ सो रहे थे. इसी दौरान लुटेरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, जबतक इनकी कनपटी पर हथियार लग चुके थे. इसके बाद लुटेरों ने पूरे परिवार को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर लॉक कर दिया. लुटेरों ने इनके घर से सेफ में रखे 13 लाख रुपये नगद, सोने और चांदी के दस लाख रुपये की कीमत के जेवरात और एक कार लेकर फरार हो गये. जिसके बाद कारोबारी ने कॉल कर पुलिस और दूसरे लोगों को इस लूट की जानकारी दी. लोगों ने कारोबारी के घर में जाकर उन्हें बंधक से मुक्त कराया. पीड़ित कारोबारी के मुताबिक लुटेरों की संख्या दस के करीब थी. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि उन तक पहुंचा जा सके.
इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती का कराया धर्म परिवर्तन, तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में एसएसपी बरेली रोहित सिंह सहजवान ने बताया कि थाना नवाबगंज के ग्राम बरौर में जलीस अहमद द्वारा एक जानकारी मिली थी कि उनके घर में कुछ लुटेरे घुस आये थे. जिसके बाद उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये नगद और कीमती आभूषण के साथ एक कार को लूटकर फरार हो गए. पीड़ित के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जितने भी साक्ष्य जुटे हैं. उनके मुताबिक इसमें कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही घटना का पर्दाफास किया जाएगा.