बरेली : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल से कारनामे दिखाए. कार्यक्रम का आयोजन बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया. जवानों ने इस मौके पर मोटरसाइकिल से अलग ढंग से प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा और बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार सहित तमाम नेता और आम नागरिक शामिल हुए.
बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान में बीएसएफ के जवानों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को आजादी महोत्सव के मौके पर किया गया था. कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों ने कारनामे दिखाकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मौजूद लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल पर खड़े होकर अपने कारनामों का प्रदर्शन किया.
पढ़ेंः लखनऊ के गोमती नदी के किनारे बनेगा गोमती शौर्य स्मारक, चीफ सेक्रेटरी ने किया निरीक्षण
इस दौरान जवानों ने तेज स्पीड में एक साथ 25 मोटरसाइकिल चलाई. जरा सी चूक भी भारी पड़ सकती थी. लेकिन जवानों ने इस म्यूजिकल शो में शानदार करतब दिखाए. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जवानों की जमकर तारीफ की. बीएसएफ द्वारा पहली बार पब्लिक प्लेस में इस प्रकार का कार्य क्रम शुरू किया गया है. इस तरह के कार्यकमों से आम जनमानस को सेना के प्रति रुचि बढ़ती है और सम्मान भी बढ़ता है कि उनकी सेना दुनिया में किसी से कम नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप