बरेलीः जिले में खाना देर से लाने को लेकर ममेरे-फुफेरे भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया की दो भाइयों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही रिश्ते के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को सूखी नहर में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की पुलिस को 8 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति का शव और मोटरसाइकिल एक नहर के किनारे मिली है. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. शव की पहचान 40 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश के हत्यारों की तलाश में जब उसके ही ममेरे भाई धीर सिंह, भगवान दास और उनके दोस्त नन्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या की असल वजह सामने आ गई.
इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक ओम प्रकाश और आरोपी धीर सिंह और उसका भाई भगवान दास ममेरे व फुफेरे भाई हैं. उन्होंने बताया की 7 अक्टूबर की शाम को मृतक ओम प्रकाश अपने ममेरे भाई धीर सिंह के कोल्हू पर बैठकर भगवानदास और नन्हे के साथ शराब पी रहा था. घर से खाना बनवाकर धीर सिंह को लाना था.
धीर सिंह को घर से खाना बनवाकर लाने में काफी देर हो गई. इसी बात पर मृतक ओमप्रकाश और धीर सिंह में विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. जिसके बाद आरोप है कि धीर सिंह और उसके भाई भगवान दास ने अपने एक साथी नन्हे के साथ मिलकर ओमप्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी. लाश को दूर ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने हत्यारोपी ममेरे भाई धीर सिंह और भगवानदास सहित उसके एक दोस्त नन्हे को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में मंदिर-मजार पर चला बाबा का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला?
ये भी पढ़ेंः ताजमहल की सुंदरता में खोई 35 देशों की सुंदरियां, देखें वीडियो