बरेली: देश में एक बार फिर से मोदी सरकार ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसके चलते नरेन्द्र मोदी ने 30 मई को अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली. वहीं बरेली के बीजेपी सांसद संतोष गंगवार को इस बार मोदी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा मिला है.
आठवीं बार चुने गए सांसद
- 1989 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से संतोष कुमार गंगवार ने बरेली से पहली जीत हासिल की और इस जीत के बाद उन्होंने इसे अपना गढ़ बना लिया.
- 1989 से लेकर 2004 तक लगातार 6 बार उन्होंने यहां से चुनाव में जीत हासिल की.
- हालांकि 2009 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2014 के चुनाव में एक बार फिर बड़े अंतर से वह जीत कर लौटे और केंद्र में मंत्री बने.
- इसके साथ ही 2019 लोकसभा चुनाव में संतोष गंगवार ने गठबंधन से सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार को 1,67,282 वोटों से पराजित किया.बरेली से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार बने राज्य मंत्री .
समर्थन में आया मुस्लिम वर्ग
- संतोष गंगवार की जीत और मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर मुस्लिम वर्ग में भी अपार खुशी देखी गई.
- संतोष गंगवार के मंत्री पद की शपथ लेते ही उनके आवास के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई.
- इसके साथ-साथ मोदी और योगी के नारे लगाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
समर्थकों ने जाहिर की खुशियां
- जब बरेली की जनता से संतोष गंगवार को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पूछा गया तो लोगों ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि संतोष गंगवार जैसा नेता मिला.
- वो बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद करते हैं.
- सबने एक स्वर में पीएम मोदी और संतोष गंगवार को बधाई दी.