बरेली: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस ने 70 सालों तक देश को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि बाकी दलों में और भाजपा में जमीन आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि बाकी दल दलदल हैं. भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा के लिये काम करती है.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सात सालों से बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं. देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं. वो मंत्रियो के साथ भोजन नहीं करते बल्कि वो गरीब मजदूर के साथ भोजन करते हैं. उनका मान-सम्मान बढ़ाते हैं. इस दौरान विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि बाकी पार्टियां गुंडों को सम्मान देती हैं. आतंकवादियों को और देशद्रोहियों को सम्मान देती हैं.
यह भी पढ़ें- कौशांबी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'अपराधियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल'
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अपने ही देश मे तिरंगा नहीं फहराया जाएगा? वंदे मातरम नहीं गाया जाएगा? उन्होंने कहा कि क्या श्री राम का अस्तित्व नहीं रहेगा देश में? उसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस ने 70 सालों तक देश को गुमराह किया है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप