ETV Bharat / state

बैतुलमाल की अनोखी पहल, गरीब छात्राओं के लिए बन रहा है मददगार

स्कूल में पढ़ने वाली गरीब छात्राओं की आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई प्रभावित न हो उसके लिए बरेली के इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने एक ऐसा मिनी बैंक बनाया है, जो कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रों की फीस ही नहीं, ड्रेस और गरीब, बीमारों की मदद में अहम रोल अदा कर रहा है. इस मिनी बैंक को बैतूलमाल के नाम से जाना जाता है. इसमें जकात के पैसों को जमा करके छात्राओं और उनके परिवारों की मदद की जाती है. बैतूल माल से पिछले 11 सालों से गरीब छात्राओं और उनके परिवार जनों की मदद की जा रही है.

बैतुलमाल की अनोखी पहल
बैतुलमाल की अनोखी पहल
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 8:02 AM IST

बरेली: बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का संकल्प तो हर कोई लेता है पर उस पर अमल कहीं कहीं होता है, पर बरेली का इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहाँ जरूरतमंदों का मिनी बैंक बना कर गरीब बेटियों की पढ़ाई में आर्थिक मदद कर अहम रोल निभा रही हैं. जिन छात्राओं की आर्थिक तंगी के चलते कॉलेज की फीस जमा नहीं हो पाती है या वह अपनी ड्रेस के कपड़े नहीं खरीद पाते हैं तो उनको इस माध्यम से मदद की जा रही है. जरूरतमंदों की मिनी बैंक से पैसे निकाल कर आर्थिक तंगी से जूझ रही छात्राओं की फीस के साथ साथ उनकी जरूरतों के लिए भी पैसा देकर उनको पढ़ाई में मदद की जा रही है.


अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाएं पढ़ाई करने के लिए आती हैं. जिनमें से कुछ के मां-बाप के पास कभी-कभी कॉलेज की फीस जमा करने और उनकी स्कूल ड्रेस खरीदने को पैसे नहीं होते, जिसके चलते छात्राएं बीच में पढ़ाई छोड़ कर घर में बैठने को मजबूर हो जाती हैं. ऐसी छात्राओं की परेशानी को समझते हुए इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां ने बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों का मिनी बैंक बना डाला. इस मिनी बैंक की शुरुआत लगभग 11 साल पहले हुई, जब चमन जहां ने इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती हुई तो उन्होंने महसूस किया कि कुछ पढ़ने लिखने वाली छात्राएं बीच में पढ़ाई छोड़ कर घर बैठ जा रही है.

बैतुलमाल की अनोखी पहल

जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का कारण छात्राओं से जाना तो उन्हें पता चला कि परिवार की आर्थिक तंगी के चलते उनके मां-बाप उनकी स्कूल फीस जमा नहीं हो पा रही हैं, और कभी कभी स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए भी उनके पास पैसा नहीं है. इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां जब छात्रों की समस्या को बारीकी से जाना तो उन्होंने बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों का मिनी बैंक बनाने की ठान ली. जिसके बाद इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां एक बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों का मिनी बैंक बनाया जिसमें जकात के पैसों को डालना शुरू किया.

बैतुलमाल से मिलती मदद
बैतुलमाल से मिलती मदद

2010 में शुरू हुआ बैतुलमाल

इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां ने बताया कि जब 2010 में उन्होंने कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती हुई तो उनको महसूस हुआ कि आर्थिक तंगी के चलते कुछ छात्राएं पढ़ाई बीच में छोड़ रही हैं, उनकी मदद के लिए कुछ किया जाए जिसके बाद अपनी आमदनी में से ढाई परसेंट जकात के पैसे को छात्राओं के फीस और उनकी जरूरी सामान के लिए खर्च कर उनकी मदद करने की सोची. उसके बाद चमन जहां ने 2010 में बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों का मिनी बैंक बनाया. शुरुआत में चमन जहां ने अपने जकात के पैसों को बैतूलमाल में डालती थीं पर धीरे-धीरे उनके साथ उनके सगे संबंधी रिश्तेदार और स्कूल का अन्य स्टाफ भी जकात के पैसों को बैतूलमाल जमा करने लगे, इससे जरूरतमंदों के मिनी बैंक में जमा होने वाले पैसे से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की फीस जमा की जाती है.

2010 में शुरू हुआ बैतुलमाल
2010 में शुरू हुआ बैतुलमाल



बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों के मिनी बैंक से मदद पाने वाली छात्राएं भी बेहद खुश नजर आती हैं. वहीं कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि उसके पिताजी बीमार चल रहे हैं. जिसके कारण उसकी फीस जमा नहीं हो पाई, पर जब उसने अपनी परेशानी को कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां को बताया तो उन्होंने बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों के मिनी बैंक से पैसे निकाल कर उसकी फीस जमा करने को दिए जिसे पाकर वह काफी खुश नजर आई.

गरीब छात्राओं के लिए बन रहा है मददगार
गरीब छात्राओं के लिए बन रहा है मददगार

यह भी पढ़ें- धर्म संसद पर डॉ. अन्नपूर्णा भारती बोलीं- हिंदू धर्म और हिंदुओं की रक्षा करना पहली प्राथमिकता



इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां की इस पहल का हर कोई तारीफ करता है. 2010 से लेकर अब तक हजारों जरूरतमंद छात्राओं की फीस ड्रेस और अन्य जरूरत के लिए बैतूलमाल से पैसे निकाल कर मदद की जा चुकी है. इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां जिस तरह जरूरतमंदों के मिनी बैंक से आर्थिक मदद कर रही हैं, ऐसे ही और कॉलेजों में भी जरूरतमंदों के मिनी बैंक बनाए जाएं ताकि आर्थिक तंगी के चलते किसी छात्र या छात्रा की पढ़ाई बीच में छूट रही हो तो उसकी मदद कर उसको आगे बढ़ाया जा सके.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का संकल्प तो हर कोई लेता है पर उस पर अमल कहीं कहीं होता है, पर बरेली का इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहाँ जरूरतमंदों का मिनी बैंक बना कर गरीब बेटियों की पढ़ाई में आर्थिक मदद कर अहम रोल निभा रही हैं. जिन छात्राओं की आर्थिक तंगी के चलते कॉलेज की फीस जमा नहीं हो पाती है या वह अपनी ड्रेस के कपड़े नहीं खरीद पाते हैं तो उनको इस माध्यम से मदद की जा रही है. जरूरतमंदों की मिनी बैंक से पैसे निकाल कर आर्थिक तंगी से जूझ रही छात्राओं की फीस के साथ साथ उनकी जरूरतों के लिए भी पैसा देकर उनको पढ़ाई में मदद की जा रही है.


अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाएं पढ़ाई करने के लिए आती हैं. जिनमें से कुछ के मां-बाप के पास कभी-कभी कॉलेज की फीस जमा करने और उनकी स्कूल ड्रेस खरीदने को पैसे नहीं होते, जिसके चलते छात्राएं बीच में पढ़ाई छोड़ कर घर में बैठने को मजबूर हो जाती हैं. ऐसी छात्राओं की परेशानी को समझते हुए इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां ने बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों का मिनी बैंक बना डाला. इस मिनी बैंक की शुरुआत लगभग 11 साल पहले हुई, जब चमन जहां ने इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती हुई तो उन्होंने महसूस किया कि कुछ पढ़ने लिखने वाली छात्राएं बीच में पढ़ाई छोड़ कर घर बैठ जा रही है.

बैतुलमाल की अनोखी पहल

जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का कारण छात्राओं से जाना तो उन्हें पता चला कि परिवार की आर्थिक तंगी के चलते उनके मां-बाप उनकी स्कूल फीस जमा नहीं हो पा रही हैं, और कभी कभी स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए भी उनके पास पैसा नहीं है. इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां जब छात्रों की समस्या को बारीकी से जाना तो उन्होंने बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों का मिनी बैंक बनाने की ठान ली. जिसके बाद इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां एक बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों का मिनी बैंक बनाया जिसमें जकात के पैसों को डालना शुरू किया.

बैतुलमाल से मिलती मदद
बैतुलमाल से मिलती मदद

2010 में शुरू हुआ बैतुलमाल

इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां ने बताया कि जब 2010 में उन्होंने कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती हुई तो उनको महसूस हुआ कि आर्थिक तंगी के चलते कुछ छात्राएं पढ़ाई बीच में छोड़ रही हैं, उनकी मदद के लिए कुछ किया जाए जिसके बाद अपनी आमदनी में से ढाई परसेंट जकात के पैसे को छात्राओं के फीस और उनकी जरूरी सामान के लिए खर्च कर उनकी मदद करने की सोची. उसके बाद चमन जहां ने 2010 में बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों का मिनी बैंक बनाया. शुरुआत में चमन जहां ने अपने जकात के पैसों को बैतूलमाल में डालती थीं पर धीरे-धीरे उनके साथ उनके सगे संबंधी रिश्तेदार और स्कूल का अन्य स्टाफ भी जकात के पैसों को बैतूलमाल जमा करने लगे, इससे जरूरतमंदों के मिनी बैंक में जमा होने वाले पैसे से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की फीस जमा की जाती है.

2010 में शुरू हुआ बैतुलमाल
2010 में शुरू हुआ बैतुलमाल



बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों के मिनी बैंक से मदद पाने वाली छात्राएं भी बेहद खुश नजर आती हैं. वहीं कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि उसके पिताजी बीमार चल रहे हैं. जिसके कारण उसकी फीस जमा नहीं हो पाई, पर जब उसने अपनी परेशानी को कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां को बताया तो उन्होंने बैतूलमाल यानी कि जरूरतमंदों के मिनी बैंक से पैसे निकाल कर उसकी फीस जमा करने को दिए जिसे पाकर वह काफी खुश नजर आई.

गरीब छात्राओं के लिए बन रहा है मददगार
गरीब छात्राओं के लिए बन रहा है मददगार

यह भी पढ़ें- धर्म संसद पर डॉ. अन्नपूर्णा भारती बोलीं- हिंदू धर्म और हिंदुओं की रक्षा करना पहली प्राथमिकता



इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां की इस पहल का हर कोई तारीफ करता है. 2010 से लेकर अब तक हजारों जरूरतमंद छात्राओं की फीस ड्रेस और अन्य जरूरत के लिए बैतूलमाल से पैसे निकाल कर मदद की जा चुकी है. इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां जिस तरह जरूरतमंदों के मिनी बैंक से आर्थिक मदद कर रही हैं, ऐसे ही और कॉलेजों में भी जरूरतमंदों के मिनी बैंक बनाए जाएं ताकि आर्थिक तंगी के चलते किसी छात्र या छात्रा की पढ़ाई बीच में छूट रही हो तो उसकी मदद कर उसको आगे बढ़ाया जा सके.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.