बरेली: जनपद के सीबीगंज थाना स्थित धंतिया क्षेत्र में विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को दो स्मैक तस्करों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है. बताया जाता है कि पुलिस, पीएसी फोर्स, प्राधिकरण की प्रवर्तन दल की टीम और इंजीनियारों ने इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसके चलते तमाम तस्करों में हड़कंप मच गया.
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि धंतिया क्षेत्र में दो तस्करों इशाकत उर्फ आलू और जमशेद के मकान बिना नक्शा पास किए बनाए गए थे. प्राधिकरण की तरफ से कई बार उन्हें नोटिस भी भेजा गया था लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद बीडीए ने ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया. आदेश के तहत गुरुवार को बीडीए की टीम पुलिस प्रशासन के साथ धंतिया गांव पहुंची. यहां साइबर ठग जमशेद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. इसके बाद टीम फतेहगंज पश्चिमी कस्बे का कुख्यात तस्कर इशाकत आलू वाला के घर पहुंची और अवैध निर्माण पर उसके तीन मंजिला मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया.
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र की कार हादसे में मौत, खुद चला रहे थे कार, डिवाइडर से टकराई
जानकारी के मुताबिक कुख्यात तस्कर इशाकत उर्फ आलूबाला अभी जेल में बंद है. एनडीपीएस के कई मुकदमों वह वंचित चल रहा था. 6 मार्च को उसने कोड में सरेंडर किया था. 13 मार्च को पुलिस ने रिमांड पर लिए था. उसी की निशानदेही पर नेशनल हाइवे ठिरिया खतेल ट्यूबेल के पास 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी. पुलिस ने 14 मार्च को उसे जेल भेज दिया था. कस्बे में तीन माह पहले रियासत उर्फ नन्ने लंगड़ा के आशियाना बैंकट हाल को जेसीबी और पोकलेन से ध्वस्त किया था. इसके बाद स्मैक तस्कर उस्मान का शोरूम दुकाने 5 जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप