बरेली: जिले में स्वास्थ्य विभाग टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत है. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ल ने इस सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने 2025 तक देश को टीबी से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है, लेकिन हमलोग इससे पहले ही यह लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे.
टीबी को समाप्त करने के लिए चलाया जा रहा अभियान
- मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है.
- लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग इस लक्ष्य को समय से पहले ही प्राप्त कर लेगा.
- डॉक्टर ने बताया कि सरकार की तरफ से मरीजों को इलाज के लिए 500 रुपये की सहायता भी दी जा रही है.
- डॉ. विनीत कुमार शुक्ल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन समेत तमाम रोगों को खत्म करने के चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी.
- उन्होंने कहा कि जिले में घर-घर टीबी रोगी खोज अभियान पर फोकस किया जा रहा है, इसके लिए पूरे जिले में 23 यूनिटें काम कर रही हैं.