बरेली: दरगाह आला हजरत से जुड़े तंजीम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि 15 अगस्त के दिन सभी मुसलमान अपने घर और प्रतिष्ठान हर जगह तिरंगा फहराएं. इस आजादी में हमारे देश के काफी लोगों ने कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया था.
हिंदुस्तान में इस बार 15 अगस्त को 75वीं आजादी की वर्षगांठ (75th anniversary of independence day) मनाई जाएगी. इसे लेकर बरेली तंजीम के राष्ट्र महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे मुल्क को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं और देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी दी है. यह हिंदुस्तान हम सब का है. उन्होंने तमाम मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि सभी मुसलमान 15 अगस्त को अपने घरों, दुकानों, मदरसों, स्कूलों और कॉलेजों में तिरंगा फहराते हुए हिंदुस्तान से अपनी मोहब्बत का इजहार करें.
यह भी पढ़ें: बरेली में अंधाधुंध फायरिंग, चार लोग गंभीर रूप से घायल
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप