ETV Bharat / state

रोडवेज बस स्टैंड से चोरी हो गई रोडवेज बस, परिवहन निगम में मचा हड़कंप - रोडवेज बस स्टैंड

बरेली में चोरो ने रोडवेज बस स्टैंड से रोडवेज बस चोरी कर ली (Bareilly roadways bus stolen). रोडवेज बस स्टैंड से बस चोरी होने के घटना के बाद परिवहन विभाग में हड़कप मच गया.

Etv Bharat
रोडवेज बस स्टैंड से बस चोरी
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 2:08 PM IST

बरेलीः बाइक या कार जैसे वाहन चोरी होने के खबरें आपने सुनी होगी. लेकिन, इस बार रोडवेज बस के चोरी होने का मामला सामने आया है. बुधवार को चोरों ने रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस को ही चोरी कर लिया. (Bareilly roadways bus stolen) और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बस को बदायूं के दातागंज से बरामद कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, बरेली के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर रुहेलखंड डिपो की एक रोडवेज बस बुधवार की देर रात दिल्ली से लौटी. सवारियां उतारने के बाद चालक परम किशोर ने रोडवेज बस को वर्कशॉप में खड़ा ना करके बल्कि पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ा करके घर चला गया. इसके बाद रात में अज्ञात चोर ने रुहेलखंड डिपो बस को चोरी कर लिया और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी. गुरुवार को दोबारा सवारियां लेकर जाने के लिए जब बस की तलाश की गई तो बस रोडवेज स्टैंड पर नहीं मिली, जिसके बाद बस के चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बस चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.

घटना की जानकारी देते परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव

ये भी पढ़ेंः बरेली में 8 महीनों में दो करोड़ से अधिक की साइबर ठगी, 832 शिकायतें दर्ज

बरेली में परिवहन निगम की बस चोरी होने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई. अधिकारियों द्वारा चुपचाप तरीके से बस को तलाश करने की कोशिश की जाने लगी, जिसके बाद चोरी का गई बस बदायू के दातागंज में खड़ी मिली. इसके बाद पुलिस और परिवहन निगम के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इसके साथ है पुलिस ने रोडवेज बस चोरी होने के मामले में कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, परिवहन विभाग ने बस चालक परमवीर को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर वविभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को रोडवेज बस दिल्ली से लौट कर आई थी और चालक ने बस को वर्कशॉप में खड़ी ना कर बस स्टैंड पर ही खड़ा कर चला गया था. यहां से बस चोरी हो गई और अगले दिन जब जानकारी हुई तो उसे दातागंज से बरामद कर लिया गया. कोतवाली में बस ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है वही बस चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः बरेली अस्पताल में भर्ती युवती के साथ शोहदे ने किया छेड़छाड़, गिरफ्तार

बरेलीः बाइक या कार जैसे वाहन चोरी होने के खबरें आपने सुनी होगी. लेकिन, इस बार रोडवेज बस के चोरी होने का मामला सामने आया है. बुधवार को चोरों ने रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस को ही चोरी कर लिया. (Bareilly roadways bus stolen) और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बस को बदायूं के दातागंज से बरामद कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, बरेली के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर रुहेलखंड डिपो की एक रोडवेज बस बुधवार की देर रात दिल्ली से लौटी. सवारियां उतारने के बाद चालक परम किशोर ने रोडवेज बस को वर्कशॉप में खड़ा ना करके बल्कि पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ा करके घर चला गया. इसके बाद रात में अज्ञात चोर ने रुहेलखंड डिपो बस को चोरी कर लिया और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी. गुरुवार को दोबारा सवारियां लेकर जाने के लिए जब बस की तलाश की गई तो बस रोडवेज स्टैंड पर नहीं मिली, जिसके बाद बस के चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बस चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.

घटना की जानकारी देते परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव

ये भी पढ़ेंः बरेली में 8 महीनों में दो करोड़ से अधिक की साइबर ठगी, 832 शिकायतें दर्ज

बरेली में परिवहन निगम की बस चोरी होने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई. अधिकारियों द्वारा चुपचाप तरीके से बस को तलाश करने की कोशिश की जाने लगी, जिसके बाद चोरी का गई बस बदायू के दातागंज में खड़ी मिली. इसके बाद पुलिस और परिवहन निगम के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इसके साथ है पुलिस ने रोडवेज बस चोरी होने के मामले में कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, परिवहन विभाग ने बस चालक परमवीर को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर वविभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को रोडवेज बस दिल्ली से लौट कर आई थी और चालक ने बस को वर्कशॉप में खड़ी ना कर बस स्टैंड पर ही खड़ा कर चला गया था. यहां से बस चोरी हो गई और अगले दिन जब जानकारी हुई तो उसे दातागंज से बरामद कर लिया गया. कोतवाली में बस ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है वही बस चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः बरेली अस्पताल में भर्ती युवती के साथ शोहदे ने किया छेड़छाड़, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.