ETV Bharat / state

बाइक में टक्कर मारकर लूट करने वाले गैंग का खुलासा - बरेली पुलिस अधीक्षक

बरेली पुलिस ने बाइक में टक्कर मारकर लूट को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया है. 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

etv bharat
बाइक में टक्कर मारकर लूट करने वाले गैंग का खुलासा
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:27 PM IST

बरेलीः अगर आपकी बाइक में कोई टक्कर मारता है तो जरा सावधान हो जाइए, संभव है टक्कर मारने वाले बदमाश आपको लूटने आए हों. बरेली पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग चलती बाइक में टक्कर मारकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सेल्समैन के साथ हुई डकैती का खुलासा कर दिया है.


बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में 11 जुलाई की रात लगभग 10:00 बजे शराब की दुकान के सेल्समैन को बदमाशों ने लूट लिया था. बताया जा रहा है कि सेल्समैन धर्मवीर सिंह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी पूरनपुर के रास्ते पर बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया था. जब तक वह संभल पाता उससे पहले बोलेरो में सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन धर्मवीर सिंह के 25 हजार रूपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए.

मामले में सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की गिरफ्त में 6 बदमाशों पर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने जब सेल्समैन के साथ लूट की घटना के बारे में पूछताछ की तो उनके गैंग का सरगना रोहिताश उसी इलाके के उगनपुर गांव का रहने वाला निकला. बदमाशों को पता था सेल्समैन लगभग 10:00 बजे पूरनपुर वाले रास्ते से निकलता है. इसके बाद उन्होंने उसे लूटने की योजना बनाई.


इस योजना के तहत 11 जुलाई को गैंग के सभी सदस्य एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर सेल्समैन का पीछा करने लगे. मौका पर पाकर बदमाशों ने कार से सेल्समैन की बाइक में टक्कर मार दी. सेल्समैन के जमीन पर गिरते ही तमंचे के बल पर उसके पास रखे रूपयों और मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने सेल्समैन की लूट के आरोप में रोहिताश, विचित्र पाल ,सनी पटेल, आदित्य शर्मा, विक्की पटेल, और विकास को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-छात्रा का मोबाइल लूट भाग रहे थे लुटेरे, पेट्रोल खत्म होने पर बाइक ने दिया दगा, गिरफ्तार
बरेली पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को शराब के सेल्समैन के साथ बोलेरो सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों के पास से 61 हजार रूपये और घटना में इस्तेमाल बोलेरो कार सहित 3 चाकू, दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः अगर आपकी बाइक में कोई टक्कर मारता है तो जरा सावधान हो जाइए, संभव है टक्कर मारने वाले बदमाश आपको लूटने आए हों. बरेली पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग चलती बाइक में टक्कर मारकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सेल्समैन के साथ हुई डकैती का खुलासा कर दिया है.


बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में 11 जुलाई की रात लगभग 10:00 बजे शराब की दुकान के सेल्समैन को बदमाशों ने लूट लिया था. बताया जा रहा है कि सेल्समैन धर्मवीर सिंह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी पूरनपुर के रास्ते पर बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया था. जब तक वह संभल पाता उससे पहले बोलेरो में सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन धर्मवीर सिंह के 25 हजार रूपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए.

मामले में सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की गिरफ्त में 6 बदमाशों पर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने जब सेल्समैन के साथ लूट की घटना के बारे में पूछताछ की तो उनके गैंग का सरगना रोहिताश उसी इलाके के उगनपुर गांव का रहने वाला निकला. बदमाशों को पता था सेल्समैन लगभग 10:00 बजे पूरनपुर वाले रास्ते से निकलता है. इसके बाद उन्होंने उसे लूटने की योजना बनाई.


इस योजना के तहत 11 जुलाई को गैंग के सभी सदस्य एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर सेल्समैन का पीछा करने लगे. मौका पर पाकर बदमाशों ने कार से सेल्समैन की बाइक में टक्कर मार दी. सेल्समैन के जमीन पर गिरते ही तमंचे के बल पर उसके पास रखे रूपयों और मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने सेल्समैन की लूट के आरोप में रोहिताश, विचित्र पाल ,सनी पटेल, आदित्य शर्मा, विक्की पटेल, और विकास को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-छात्रा का मोबाइल लूट भाग रहे थे लुटेरे, पेट्रोल खत्म होने पर बाइक ने दिया दगा, गिरफ्तार
बरेली पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को शराब के सेल्समैन के साथ बोलेरो सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों के पास से 61 हजार रूपये और घटना में इस्तेमाल बोलेरो कार सहित 3 चाकू, दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.