बरेली: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई के लिए एक अनोखा तरीका निकालते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फरियादियों की फरियाद सुनी जा रही है. कोरोना संक्रमण से खुद को और फरियादियों को बचाते हुए जन सुनवाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाता है, ताकि जनसुनवाई में आने वाले हर व्यक्ति को लगे कि उसनकी बात सुनी गई.
कोरोना संक्रमण से खुद को और फरियादियों को बचाते हुए उनकी जनसुनवाई करने के लिए बरेली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा ले रहे हैं. जब से कोरोना संक्रमण ने अपनी गति पकड़ी तब से बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फरियादियों की फरियाद सुनी जा रही है.
फरियादी पुलिस की इस पहल से खुश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद को लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने लाइव सिस्टम को लगवाया है. जहां एक तरफ फरियादी सीसीटीवी कैमरे के सामने खड़े होकर एलईडी पर अधिकारी को देखता है और उनकी आवाज सुनते है. तो वहीं दूसरी तरफ कार्यालय में बैठे पुलिस के अधिकारी फरियादी को एलईडी पर देख कर उसकी आवाज सुनकर समस्या को जानते हैं. सीसीटीवी के माध्यम से अधिकारी और फरियादी दोनों तरफ एक एक सीसीटीवी कैमरा और एक एक एलईडी लगी हुई है. जहां फरियादी और अधिकारी एक दूसरे को सुनते और देखते हैं. जनसुनवाई के दौरान फरियादी भी खुल कर अपनी बात कहता है तो पुलिस अधिकारी भी उनकी पूरी बात सुनते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई को आने वाले फरियादी भी पुलिस की इस तरह की पहल से काफी खुश नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें-पूर्व सभासद नकली नोटों के साथ गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि उनके कार्यालय में आने वाले हर फरियादी की समस्या को सुना जाता है. जल्दी उसकी समस्या दूर करने की कोशिश की जाती है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करने से अधिकारी और फरियादी दोनों का कोरोना संक्रमण से बचाव रहता है. फरियादी को लगता है कि उसने अपनी बात अधिकारी से सीधे कह दी.