बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 किलो चरस के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर बरेली से चरस लेकर गाजियाबाद जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रहपुरा रोड से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए चरस की कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
पकड़े गए शातिर तस्कर उत्तर प्रदेश के अलावा विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. दोनों तस्करों के नाम गुलाम नबी और असीम है. दोनों ही बरेली जनपद के रहने वाले हैं. पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग 4 किलो अफीम लेकर बरेली से गाजियाबाद के लिए निकलेंगे, जिसके बाद थाना इज्जत नगर पुलिस ने कर्मचारी नगर चौकी क्षेत्र में सिविल वर्दी में अपने कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गाजियाबाद की तरफ जाती हुई एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका, जिस पर इन दोनों तस्करों ने भाग निकलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इन्हें घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की. इस दौरान पता चला कि इनकी गाड़ी में 4 किलो चरस है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: बरेली: युवक की धोखे से किन्नर से कराई गई शादी, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पकड़े गए तस्कर काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अफसरों का मानना है कि अब जिले में मादक पदार्थों की तस्करी गैंग पर जरूर लगाम लगेगी.