ETV Bharat / state

होटल कर्मी को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - murder of man working in hotel

बरेली में एक होटल कर्मी को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर नाजायज और 4 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है.

Etv Bharat
हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:40 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:20 PM IST

बरेली: जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में होटल में नौकरी करने वाले युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए मोंटी पर गंभीर धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी ने गुरुवार को विजय नाम के एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर घायल कर दिया था.

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के वीर भट्टी के रहने वाले विजय कुमार शहर के एक होटल में नौकरी करता है. गुरुवार को जब वह घर से काम पर जाने के लिये निकला तभी उसके ही मोहल्ले के हिस्ट्रीशीटर मोंटू ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर विजय पर अवैध तमंचे से फायर कर गोली मार दी. विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल विजय को इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. साथ ही आरोपी मोंटी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू की.

इसे भी पढ़े-महिलाओं से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने गोली मारने वाले मोंटी और उसके साथियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के 2 साथी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी मोंटी से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर नाजायज और 4 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया.

इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि, विजय को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई थी. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ घंटों के बाद ही आरोपी मोंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसके साथी फरार हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

बरेली: जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में होटल में नौकरी करने वाले युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए मोंटी पर गंभीर धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी ने गुरुवार को विजय नाम के एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर घायल कर दिया था.

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के वीर भट्टी के रहने वाले विजय कुमार शहर के एक होटल में नौकरी करता है. गुरुवार को जब वह घर से काम पर जाने के लिये निकला तभी उसके ही मोहल्ले के हिस्ट्रीशीटर मोंटू ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर विजय पर अवैध तमंचे से फायर कर गोली मार दी. विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल विजय को इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. साथ ही आरोपी मोंटी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू की.

इसे भी पढ़े-महिलाओं से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने गोली मारने वाले मोंटी और उसके साथियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के 2 साथी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी मोंटी से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर नाजायज और 4 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया.

इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि, विजय को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई थी. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ घंटों के बाद ही आरोपी मोंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसके साथी फरार हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.