ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ फरार किशोरी की 6 महीने पहले हो गई मौत, पुलिस 11 माह तक करती रही तलाश - बिथरी चैनपुर थाना

बरेली पुलिस ने 11 माह पहले एक किशोरी के अपने प्रेमी के साथ फरार होने के मामला का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. विशेष समुदाय की किशोरी के साथ युवक ने हिमाचल में विवाह कर लिया था.

teenager died absconding with boyfriend
teenager died absconding with boyfriend
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 8:34 AM IST

बरेलीः जिले में 11 माह पहले एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. परिजनों की तहरीर पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की 6 महीने पहले दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने प्रेमी की मां, बहन , बहनोई और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी और एक ग्राम प्रधान अभी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

बिथरी चैनपुर थाना के इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मई 2022 थाने में एक व्यक्ति ने शिवा नाम के युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगया था. किशोरी के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि क्षेत्र का ही रहने वाला शिवा और उसके घर के पास के ही एक विशेष समुदाय की किशोरी एक दूसरे से प्रेम करते थे. मई 2022 में किशोरी शिवा के साथ फरार हो गई. पुलिस छानबीन में करीब 11 माह तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

बिथरी चैनपुर थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि 11 महीने बीतने के बाद पुलिस को एक मोबाइल नंबर हाथ लगा. उसी के सहारे पुलिस शिवा के बहनोई रमेश तक पहुंची. उससे पूछताछ करने पर पुलिस को किशोरी के बारे में जो जानकारी हासिल हुई. बरेली से भागने के बाद प्रेमी जोड़े ने हिमाचल में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी. इसके बाद किशोरी ने अपना नाम भी बदल लिया और दोनों दिल्ली में आकर रहने लगे.

इंस्पेक्टर के अनुसार यहां 30 जुलाई 2022 को दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में किसी बिमारी के कारण किशोरी की मौत हो गई. मौत के बाद जब अस्पताल प्रशासन ने किशोरी का शव उसके मां-बाप को सौंपने को कहा, तो प्रेमी शिवा ने अपनी मां मीना और चाचा भगवान दास को किशोरी का मां-बाप बनाकर दिल्ली के सरकारी अस्पताल ले गया. उसने गांव के महिला प्रधान से भी एक पत्र लिखवाया और शव को अस्पताल से ले आया और दिल्ली में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिवा की मां मीना उसकी बहन आशा और उसके बहनोई रमेश के साथ ही उसके चाचा भगवानदास को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, मुख्य आरोपी प्रेमी शिवा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फर्जी दस्तावेज बनाने वाली ग्राम प्रधान मिथिलेश भी अभी फरार है. पुलिस इन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. मामले की छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ेंः घर के सामने नल लगाने को लेकर दो भाईयो में विवाद, भतीचे ने चाची को उतारा मौत के घाट

बरेलीः जिले में 11 माह पहले एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. परिजनों की तहरीर पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की 6 महीने पहले दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने प्रेमी की मां, बहन , बहनोई और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी और एक ग्राम प्रधान अभी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

बिथरी चैनपुर थाना के इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मई 2022 थाने में एक व्यक्ति ने शिवा नाम के युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगया था. किशोरी के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि क्षेत्र का ही रहने वाला शिवा और उसके घर के पास के ही एक विशेष समुदाय की किशोरी एक दूसरे से प्रेम करते थे. मई 2022 में किशोरी शिवा के साथ फरार हो गई. पुलिस छानबीन में करीब 11 माह तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

बिथरी चैनपुर थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि 11 महीने बीतने के बाद पुलिस को एक मोबाइल नंबर हाथ लगा. उसी के सहारे पुलिस शिवा के बहनोई रमेश तक पहुंची. उससे पूछताछ करने पर पुलिस को किशोरी के बारे में जो जानकारी हासिल हुई. बरेली से भागने के बाद प्रेमी जोड़े ने हिमाचल में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी. इसके बाद किशोरी ने अपना नाम भी बदल लिया और दोनों दिल्ली में आकर रहने लगे.

इंस्पेक्टर के अनुसार यहां 30 जुलाई 2022 को दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में किसी बिमारी के कारण किशोरी की मौत हो गई. मौत के बाद जब अस्पताल प्रशासन ने किशोरी का शव उसके मां-बाप को सौंपने को कहा, तो प्रेमी शिवा ने अपनी मां मीना और चाचा भगवान दास को किशोरी का मां-बाप बनाकर दिल्ली के सरकारी अस्पताल ले गया. उसने गांव के महिला प्रधान से भी एक पत्र लिखवाया और शव को अस्पताल से ले आया और दिल्ली में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिवा की मां मीना उसकी बहन आशा और उसके बहनोई रमेश के साथ ही उसके चाचा भगवानदास को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, मुख्य आरोपी प्रेमी शिवा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फर्जी दस्तावेज बनाने वाली ग्राम प्रधान मिथिलेश भी अभी फरार है. पुलिस इन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. मामले की छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ेंः घर के सामने नल लगाने को लेकर दो भाईयो में विवाद, भतीचे ने चाची को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.