बरेलीः जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिसंबर 2021 में बदला हुआ शहर देने का वादा किया था. तीन विभागों ने जिला योजना की बैठक के बाद आधार पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन पेश किया, जिसमें एम्स जैसी सुविधा वाला अस्पताल, रामगंगानगर में साइंस पार्क और छह सॉलिड वेस्ट मेनेटजमेंट प्लांट जैसे बड़े काम शामिल हैं. मंत्री ने इन सभी कामों को पूरा करने का जिम्मा जिले के डीएम को सौंप दिया है.
बदला हुआ शहर देने का वादा
प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा जब 26 सितंबर को बरेली आये थे, तब उन्होंने कहा था कि 2021 में शहर की काया को बदल दिया जाएगा. उन्होंने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिले में एम्स जैसे अस्पताल को जल्द बनाए जाने की बात कही थी और साथ ही और कई बड़े कामों को शहर मे शुरू करने पर जोर दिया था.
डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 300 बेड के अस्पताल का निर्माण चल रहा है, जो कि जल्द क्रिया शील होगा और शहर की जनता को जल्द ही इसका सुख भी प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़ें- वाट्सऐप जासूसी मामला: राहुल पर श्रीकांत शर्मा का पलटवार, 'इनको बयान देने की बीमारी'