ETV Bharat / state

मंत्री धर्म पाल सिंह बोले, लंपी रोग का प्रसार रोकने के लिए बाहर से आने वाले पशुओं पर लगाया प्रतिबंध - उत्तर प्रदेश में लंपी वायरस

उत्तर प्रदेश में लंपी वायरस को लेकर सरकार सतर्क है. इसके चलते अब यूपी में अन्य प्रदेशों से आने वाले पशुओं के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

etv bharat
मंत्री धर्मपाल सिंह
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:30 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश में पशुओं में रहे फैल रहे लंपी रोग को लेकर यूपी सरकार सतर्क हो गई है. इसी के चलते अब दूसरे प्रदेशों से आने वाले पशुओं के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इतना ही नहीं पशु बाजारों पर प्रतिबंध लगाते हुए क्रय विक्रय पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही पशुओं में लंपी रोग ना फैले इसके लिए 29 अगस्त से वैक्सीनेशन भी किया जाएगा.

जानकारी देते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह

वहीं, ईटीवी भारत से उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने खास बातचीत में बताया कि प्रदेश में पशुओं में लंपी स्किन रोग तेजी से फैल रहा है. सात मंडलों के जिले के पशु प्रभावित होने की बात सामने आई है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है और लंपी स्किन रोग न फैल सके इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सात मंडल इस रोग से ग्रस्त हैं. इन मंडलों की सीमा से लगे प्रदेशों से आने वाले पशुओं के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जबकि पशु बाजारों पर प्रतिबंध लगाते हुए क्रय विक्रय पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा लंपी रोग से प्रभावित जिलों में वैक्सीनेशन करने का भी इंतजाम कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि 1750000 वैक्सीन हमारे पास उपलब्ध है, जो 29 अगस्त से पशुओं को लगाने का काम व्यापक अभियान के तहत किया जाएगा ताकि इस रोग की रोकथाम करते हुए पशुओं को अकाल काल के गाल में जाने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें- तीन मामलों में पूर्व विधायक अजय राय को जमानत

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग की जाएगी. ताकि दूसरे प्रदेश से कोई भी पशु उत्तर प्रदेश में न सकें. गौशाला में पशुओं का टीकाकरण कराएंगे और कोई गाय अगर इस रोग से ग्रस्त हो जाती है तो उसको अलग आइसोलेट करने किया जाएगा ताकि बाकी पशुओं तक यह बीमारी ना फल पाए. ग्रामीण क्षेत्रों में दूरदराज के इलाकों में रहने वाले किसानों के पशुओं को बेहतर इलाज देने के लिए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस समय हमारे पशु चिकित्सा अधिकारी प्राथमिकता के तौर पर हर जगह जा रहे हैं. अगर इस तरह की कोई समस्या आती है तो जिलाधिकारी से कहकर एक हॉस्पिटल आईवीआरआई बनाया जाएगा. जिसमें डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे ताकि किसी पशुपालक को कठिनाई ना आए.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि लंपी रोग के रोकथाम के लिए कोविड-19 की तरह एक टीम का भी गठन किया गया है. एलएसडी 9 टीम बनाई गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे और कई आईएस और डॉक्टरों को मिलाकर टीम बनाई गई है, जो हर रोज समीक्षा करेगी और समय-समय पर बातचीत कर इस रोग को दूर करने के लिए बेहतर उपचार करने के लिए पूरा प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि यह टीम उत्तर प्रदेश के पशुपालकों के पशुओं को मरने नहीं देगी.

बरेली: उत्तर प्रदेश में पशुओं में रहे फैल रहे लंपी रोग को लेकर यूपी सरकार सतर्क हो गई है. इसी के चलते अब दूसरे प्रदेशों से आने वाले पशुओं के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इतना ही नहीं पशु बाजारों पर प्रतिबंध लगाते हुए क्रय विक्रय पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही पशुओं में लंपी रोग ना फैले इसके लिए 29 अगस्त से वैक्सीनेशन भी किया जाएगा.

जानकारी देते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह

वहीं, ईटीवी भारत से उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने खास बातचीत में बताया कि प्रदेश में पशुओं में लंपी स्किन रोग तेजी से फैल रहा है. सात मंडलों के जिले के पशु प्रभावित होने की बात सामने आई है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है और लंपी स्किन रोग न फैल सके इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सात मंडल इस रोग से ग्रस्त हैं. इन मंडलों की सीमा से लगे प्रदेशों से आने वाले पशुओं के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जबकि पशु बाजारों पर प्रतिबंध लगाते हुए क्रय विक्रय पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा लंपी रोग से प्रभावित जिलों में वैक्सीनेशन करने का भी इंतजाम कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि 1750000 वैक्सीन हमारे पास उपलब्ध है, जो 29 अगस्त से पशुओं को लगाने का काम व्यापक अभियान के तहत किया जाएगा ताकि इस रोग की रोकथाम करते हुए पशुओं को अकाल काल के गाल में जाने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें- तीन मामलों में पूर्व विधायक अजय राय को जमानत

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग की जाएगी. ताकि दूसरे प्रदेश से कोई भी पशु उत्तर प्रदेश में न सकें. गौशाला में पशुओं का टीकाकरण कराएंगे और कोई गाय अगर इस रोग से ग्रस्त हो जाती है तो उसको अलग आइसोलेट करने किया जाएगा ताकि बाकी पशुओं तक यह बीमारी ना फल पाए. ग्रामीण क्षेत्रों में दूरदराज के इलाकों में रहने वाले किसानों के पशुओं को बेहतर इलाज देने के लिए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस समय हमारे पशु चिकित्सा अधिकारी प्राथमिकता के तौर पर हर जगह जा रहे हैं. अगर इस तरह की कोई समस्या आती है तो जिलाधिकारी से कहकर एक हॉस्पिटल आईवीआरआई बनाया जाएगा. जिसमें डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे ताकि किसी पशुपालक को कठिनाई ना आए.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि लंपी रोग के रोकथाम के लिए कोविड-19 की तरह एक टीम का भी गठन किया गया है. एलएसडी 9 टीम बनाई गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे और कई आईएस और डॉक्टरों को मिलाकर टीम बनाई गई है, जो हर रोज समीक्षा करेगी और समय-समय पर बातचीत कर इस रोग को दूर करने के लिए बेहतर उपचार करने के लिए पूरा प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि यह टीम उत्तर प्रदेश के पशुपालकों के पशुओं को मरने नहीं देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.