ETV Bharat / state

बरेली: सिपाहियों के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड

यूपी के बरेली में दो सिपाही, एसएसपी और सीओ का हवाला देते हुए एक ग्रामीण से फोन पर एक लाख की रिश्वत मांग रहे थे. ग्रामीण और सिपाहियों की बातचीच का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा एक बार फिर से शर्मशार हो गया है.

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल.
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:38 PM IST

बरेली: जिले में दो सिपाही, एसएसपी और सीओ का हवाला देते हुए एक ग्रामीण से फोन पर एक लाख की रिश्वत मांग रहे हैं. सिपाही रंगदारी न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस महकमे में हड़कंप
भमोरा थाने के दो सिपाही एक ग्रामीण को फोन पर मादक पदार्थ रखने के आरोप में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. सिपाही फोन पर धमकी भरे लहजे में कह रहे हैं कि एसओ साहब एक लाख रुपये मांग रहे हैं. भमोरा थाने में तैनात सिपाही अखिलेश यादव और यशवंत राणा गांव बिछुरैया सिरसा निवासी रजनीश से फोन पर एक लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे हैं, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने तत्काल दोनों सिपाहिओं को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं. इसके आलावा पूरे प्रकरण की जांच एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह को दी गई है. एसपी ग्रामीण को भमोरा थाने के एसओ श्याम सिंह की भी जांच करने को कहा गया है, क्योंकि ऑडियो में एसओ का नाम लिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि एसओ साहब एक लाख मांग रहे हैं.

सिपाही फोन पर दे रहे धमकी
दोनों सिपाहियों की धमकी से परेशान रजनीश ने अपने मित्र के जरिए पुलिस अधिकारियों तक प्रकरण पहुंचाया. दोनों ही सिपाही कई वर्षों से भमोरा थाने में ही तैनात हैं. कुछ दिन पहले मादक पदार्थ की तस्करी में कुछ लोगों को पकड़ा गया था. सिपाहियों ने रजनीश से कहा कि उन आरोपितों ने तुम्हारा नाम लिया है. अगर बचना है तो रुपये का इंतजाम करो.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: परिवहन विभाग की नई पहल, प्रदूषण कम करने के लिए चलाई जाएंगी BS-6 बसें

बरेली: जिले में दो सिपाही, एसएसपी और सीओ का हवाला देते हुए एक ग्रामीण से फोन पर एक लाख की रिश्वत मांग रहे हैं. सिपाही रंगदारी न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस महकमे में हड़कंप
भमोरा थाने के दो सिपाही एक ग्रामीण को फोन पर मादक पदार्थ रखने के आरोप में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. सिपाही फोन पर धमकी भरे लहजे में कह रहे हैं कि एसओ साहब एक लाख रुपये मांग रहे हैं. भमोरा थाने में तैनात सिपाही अखिलेश यादव और यशवंत राणा गांव बिछुरैया सिरसा निवासी रजनीश से फोन पर एक लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे हैं, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने तत्काल दोनों सिपाहिओं को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं. इसके आलावा पूरे प्रकरण की जांच एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह को दी गई है. एसपी ग्रामीण को भमोरा थाने के एसओ श्याम सिंह की भी जांच करने को कहा गया है, क्योंकि ऑडियो में एसओ का नाम लिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि एसओ साहब एक लाख मांग रहे हैं.

सिपाही फोन पर दे रहे धमकी
दोनों सिपाहियों की धमकी से परेशान रजनीश ने अपने मित्र के जरिए पुलिस अधिकारियों तक प्रकरण पहुंचाया. दोनों ही सिपाही कई वर्षों से भमोरा थाने में ही तैनात हैं. कुछ दिन पहले मादक पदार्थ की तस्करी में कुछ लोगों को पकड़ा गया था. सिपाहियों ने रजनीश से कहा कि उन आरोपितों ने तुम्हारा नाम लिया है. अगर बचना है तो रुपये का इंतजाम करो.

इसे भी पढ़ें:- बरेली: परिवहन विभाग की नई पहल, प्रदूषण कम करने के लिए चलाई जाएंगी BS-6 बसें

Intro:एक तरफ सीएम योगी भ्रस्टाचारी अफसरों पर कार्यवाही कर रहे है तो दूसरी ओर भ्रस्टाचार के मामले भी लगातार सामने आ रहे है ..... ताज़ा मामला बरेली का है जहाँ दो सिपाही एसएसपी और सीओ का हवाला देते हुए एक ग्रामीण से फोन पर एक लाख की रंगदारी मांग रहे है ..... रंगदारी नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दी जा रहे है ..... रंगदारी का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा एक बार फिर से शर्मशार हो गया है ......



Body:योगी की पुलिस लगातार पुलिस महकमे को शर्मशार करने का काम कर रही है ..... हाल ही में एंटीकरप्शन की टीम ने एक दरोगा को पुलिस चौकी के अंदर रिस्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था और अब भमोरा थाने के दो सिपाही तो एक ग्रामीण को फोन पर मादक पदार्थ रखने के आरोप में फ़साने की धमकी दे रहे है ..... फोन पर धमकी भरे लहजे में कह रहे है की एसओ साहब एक लाख रूपये मांग रहे है ..... भमोरा थाने में तैनात सिपाही अखिलेश यादव और यशवंत राणा गांव बिछुरैया सिरसा निवासी रजनीश से फोन पर एक लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे है ..... वही ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ..... एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने तत्काल दोनों सिपाहीओं को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जाँच के आदेश भी कर दिए है ..... इसके आलावा पूरे प्रकरण की जाँच एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह को दी गई है ..... एसपी ग्रामीण को भमोरा थाने के एसओ श्याम सिंह की भी जाँच करने को कहा गया है ..... क्योंकि ऑडियो में एसओ साहब का नाम लिया जा रहा है और कहा जा रहा है की एसओ साहब एक लाख मांग रहे है ..... दोनों सिपाहियों की धमकी से परेशान रजनीश ने अपने मित्र के जरिये पुलिस अधिकारियों तक प्रकरण पहुंचाया..... कहा कि दोनों ही सिपाही कई वर्षो से भमोरा थाने में ही तैनात हैं.... कुछ दिन पहले मादक पदार्थ की तस्करी में कुछ लोगों को पकड़ा गया था.... सिपाहियों ने रजनीश से कहा कि उन आरोपितों ने तुम्हारा नाम लिया है.... बचना है तो रुपये का इंतजाम करो..... जबकि रजनीश का कहना है कि वह बेगुनाह, धमकी देकर रिश्वत मांगी जा रही..... आप भी सुनिए उन बेशरम और भ्रस्ट पुलिस वालो की ऑडियो ......

बाइट- शैलेश कुमार पांडेय , एसएसपी बरेली

Conclusion:ऐसे मांगी सिपाहियों ने रिश्वत

सिपाही अखिलेश : हेलो, कहां हो

रजनीश : दातागंज आया हूं रिश्तेदारों को लेने।

सिपाही अखिलेश : लौट कर आओ फिर मिलो आकर

रजनीश : आप फोन पर ही बताओ। जो बात है, मैं करा दूंगा जो भी होगा... बस मामला निपटा दो।

सिपाही अखिलेश : लो बात करो मैं इनसे बात करा रहा हूं।

रजनीश : जब मैं उन्हें जानता नहीं तो क्या बात करूं

सिपाही अखिलेश : जो घर आए थे तुम्हारे, वही हैं ये... लो बात करो

सिपाही यशवंत : कहां हो तुम शाम को मिलो आकर फोन करना इसी नंबर पर

रजनीश : भाई साहब मेरा कोई रोल नहीं है

सिपाही यशवंत : तुम्हारा कोई रोल हो न हो। कप्तान साहब, सीओ साहब सब फोन कर रहे एसओ साहब को कि उसे पकड़ो। तुम जेल भी गए हो बिथरी थाने से।

रजनीश : नहीं भाई साहब, हम कभी नहीं गए।

सिपाही यशवंत : अच्छा ठीक है। तुम शाम को आकर मिलो।

रजनीश : अखिलेश भाई निपटा दो, थोड़ी बहुत मिठाई मैं...बेवजह मेरा नाम लगा दिया है। मेरी शादी है, रिश्तेदार आए हैं।

सिपाही अखिलेश : अरे मैं यह कह रहा हूं कि यह एक की कह रहे

रजनीश : एक लाख...

सिपाही अखिलेश : हां, एक लाख

रजनीश : भाई साहब कहां से लाएं एक लाख। बहुत परेशान हैं

सिपाही अखिलेश : बताओ मैं क्या करुं

रजनीश : भाई साहब शादी है। कहां से लाएं...थोड़े बहुत की बात हो चल जाए

सिपाही यशवंत : तुम्ही बताओ , मैं क्या करुं। हम तो तुम्हें बता रहे हैं, तुम भाई हो इसलिए तुम्हारा निपटा रहे हैं, तुम क्यों शादी में खलल पड़वाना चाहते हो

रजनीश : शादी में ऐसे ही खलल नहीं पड़ने देंगे, हम बर्बाद होंगे तो एकाध को ले डूबेंगे। जिस मामले में फंसा रहे हैं उस दिन में एक शादी समारोह में था। मैं उसकी फुटेज निकलवाऊंगा, आप जानते हो मेरी स्थिति क्या है

सिपाही अखिलेश : हां मालूम है, चल तू मिल ले आकर

रजनीश : भैया अखिलेश, बीस की व्यवस्था हो गई है बस इतने में ही निपटा दो

सिपाही अखिलेश : मेरे बस की नहीं, तुम्हे कैसे बताएं हमने क्या-क्या करम किये तुम्हारे लिए, तब मना पाए तब 45 हजार पर आए।

रजनीश : भाई साहब बहुत हो जाएंगे, मेरा कोई रोल नहीं है, मैं बीस हजार भिजवा सकता हूं, ब्याज पर लिए हैं।

सिपाही अखिलेश : अरे यार तुम समझ ही नहीं रहे

रजनीश : भाई साहब देख लो एक बार और बात कर लो

सिपाही अखिलेश : ठीक है ।

सुनील सक्सेना
बरेली।
9412137562
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.