बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात आईपीएस अभिषेक वर्मा एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए. एसपी और सीओ रात करीब सवा दस बजे सेटेलाइट चौराहे के पिकेट प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी शहर की तरफ से काले रंग की तेजी से आ रही कार दिखी, एसपी और उनके गनर अजीत ने उसे रुकने का इशारा किया. वहीं कार चला रहे युवक ने उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की और तेजी से पीलीभीत रोड पर भाग निकला.
पीछा कर आरोपी को पकड़ा
एसपी ने भी तत्काल हूटर और ऊपर की लाइट बंद कर आरोपी की गाड़ी का पीछा किया. करीब एक किलोमीटर आगे निकल कर आरोपी युवक गाड़ी की नंबर प्लेट तोड़ता मिल गया. तभी बारादरी इंस्पेक्टर शीतांशु शर्मा ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद आरोपी युवक ने एसपी से अभद्रता करते हुए धमकाया कि मेरा भाई फारेस्ट ऑफिसर है. प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार भी उसके भाई हैं. पूछताछ में उसने अपना नाम कटरा चांद खां निवासी अमनदीप बताया. देर रात उसके खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
आपको बता दें कि कार में लोहे की एक रॉड, बियर की बोतलें और नमकीन मिली है. अमनदीप ने बताया कि दोस्तों ने पार्टी रखी थी, उसी के लिए इंतजाम करके ले जा रहा था. अमनदीप के नशे में होने के शक पर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. अमनदीप के बारे में एसपी वर्मा ने जानकारी कराई तो पता चला कि उसके खिलाफ कोतवाली और अन्य जगह पहले से कई मामले दर्ज हैं.