बरेली: शासन-प्रशासन के लाख दावों के बाबजूद अफसर और कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं नवाबगंज तहसील में एक किसान की जमीन की नाप-जोख के नाम पर रिश्वत मांग रहे लेखपाल की किसान ने शिकायत कर दी. शिकायत पर एन्टी करप्शन की टीम ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया है.
लेखपाल को किया गिरफ्तार
- नवाबगंज तहसील में किसान की जमीन की नाप के नाम पर रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा.
- जमीन की नाप करने के नाम पर लेखपाल ने किसान से 4000 रुपये की रिश्वत ली थी.
- रामपाल नामक किसान की जमीन कम थी और इसका मुकदमा उन्होंने एसडीम कोर्ट में डाला था.
- लेखपाल जमीन की नाप के नाम पर पैसे मांग रहा था.
- परेशान किसान ने भ्रष्टाचार निवारण विभाग से संपर्क किया.
- एन्टी करप्शन की टीम ने पूरी तैयारी के साथ रिश्वतखोर लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: खेत में खुदाई के दौरान मिली ब्रिटिशकालीन तोप