बरेली: पीएम मोदी ने अपने मथुरा दौरे पर प्लास्टिक मुक्त भारत की शुरुआत की थी. इससे पहले उन्होंने देश में सफाई अभियान की भी शुरुआत की थी. इससे देश में सफाई को लेकर जागरूकता फैली थी. वहीं बरेली में भी प्लास्टिक मुक्त और सफाई अभियान की मुहिम का असर साफ दिखने लगा है. इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर इसको लेकर अनाउंसमेंट किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- भारतीय रेलवे करेगा स्टेशनों को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त, जानें कैसे
प्लास्टिक कचरा देश के लिए समस्या
प्लास्टिक कचरा देश के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार प्लास्टिक कचरे को कम करने का लगातार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम का असर बरेली में दिखने लगा है.
स्टेशन को बनाया जा रहा प्लास्टिकमुक्त
इसी क्रम में बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को भी प्लास्टिक मुक्त बनाया जा रहा है. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की जा रही है. स्टेशन पर उदघोषणा द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए यात्रियों में जागरूकता लाई जा रही है.
किया जाता है अनाउंसमेंट
इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट करने वाले वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हर दिन सबसे पहले सफाई को लेकर अनाउंसमेंट किया जाता है. इससे यात्री भी जागरूक होकर कूड़े को डस्टबिन में फेंकते हैं. रेलवे की यह मुहिम रंग भी लाने लगी है. इससे स्टेशन परिसर पूरी तरह से स्वच्छ रखा जा रहा है.
मिल रही एयरपोर्ट जैसी सुविधा
वहीं चाय के स्टालों पर पेपर कप और पेपर बैग का इस्तेमाल किया जा रहा है. एयरपोर्ट की तर्ज पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वाई-फाई, स्वचालित सीढ़ियां, रुकने के लिए हाईटेक रूम जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं प्रदान कराई जा रही हैं.