ETV Bharat / state

बरेली: एलन क्लब को बंद करने पर भड़के मेंबर, कहा- नहीं खुला तो देंगे धरना - बरेली के महापौर उमेश गौतम

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एलन क्लब के बंद होने से गुस्साए सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन देकर इसे जल्द रिलीज करने की मांग की. सदस्यों का कहना है कि अगर 30 नवम्बर तक एलन क्लब की सील नहीं हटाई गई तो वो नगर निगम में ही धरना देंगे.

etv bharat
एलन क्लब के सदस्यों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 12:10 PM IST

बरेली: जिले में बना एलन क्लब कई साल पुराना है. इसमें लंबे समय से लोग आते-जाते रहे हैं, लेकिन अब इसको सील कर दिया गया है. एलन क्लब में शहर के कई लोग मेम्बर बने हुए हैं, जो यहां आकर अपने सुख-दुःख को बांटा करते थे.

सदस्यों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन.

एलन क्लब के सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन देकर इसको जल्द खुलवाने की मांग की है. एलन क्लब के मेम्बर महेश खन्ना का कहना है कि हम बुज़ुर्गों के साथ घोर अन्याय हुआ है. हम अधिकारियों से जानना चाहते हैं कि हमारी क्या गलती थी, जिसके चलते एलन क्लब को सील किया गया है, जबकि उसमें मौजूद टेनिस कोट को सील नहीं किया गया, जिसमें बड़े अधिकारियों और शहर के रसूखदार लोगों के बच्चे टेनिस खलते हैं.

बरेली के महापौर उमेश गौतम का कहना है कि एलन क्लब को अवैध रूप से सील किया गया है. इस सम्बन्ध में महापौर ने नगर आयुक्त से भी जवाब मांगा था, लेकिन अभी तक कोई उत्तर नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: बरेली: भाजपा नेत्री पर दिन दहाड़े फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अगर 30 तारीख़ तक कोई निर्णय नहीं लिया गया या सील को खत्म नहीं किया गया तो हम नगर निगम में ही धरने पर बैठ जाएंगे.

-महेश खन्ना, मेम्बर, एलन क्लब

एलन क्लब में 50 से लेकर 70 साल तक के लोग मेम्बर हैं और काफी लंबे समय से हैं. वो वहां पर आकर टेबल टेनिस और काफी सारी गतिविधियां किया करते थे. एलन क्लब के मेम्बरों ने महापौर से मिलकर 30 तारीख तक का समय दिया है. अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वो लोग नगर निगम में ही धरने पर बैठ जाएंगे, जो कि गलत होगा.
- उमेश गौतम, महापौर

बरेली: जिले में बना एलन क्लब कई साल पुराना है. इसमें लंबे समय से लोग आते-जाते रहे हैं, लेकिन अब इसको सील कर दिया गया है. एलन क्लब में शहर के कई लोग मेम्बर बने हुए हैं, जो यहां आकर अपने सुख-दुःख को बांटा करते थे.

सदस्यों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन.

एलन क्लब के सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन देकर इसको जल्द खुलवाने की मांग की है. एलन क्लब के मेम्बर महेश खन्ना का कहना है कि हम बुज़ुर्गों के साथ घोर अन्याय हुआ है. हम अधिकारियों से जानना चाहते हैं कि हमारी क्या गलती थी, जिसके चलते एलन क्लब को सील किया गया है, जबकि उसमें मौजूद टेनिस कोट को सील नहीं किया गया, जिसमें बड़े अधिकारियों और शहर के रसूखदार लोगों के बच्चे टेनिस खलते हैं.

बरेली के महापौर उमेश गौतम का कहना है कि एलन क्लब को अवैध रूप से सील किया गया है. इस सम्बन्ध में महापौर ने नगर आयुक्त से भी जवाब मांगा था, लेकिन अभी तक कोई उत्तर नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: बरेली: भाजपा नेत्री पर दिन दहाड़े फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अगर 30 तारीख़ तक कोई निर्णय नहीं लिया गया या सील को खत्म नहीं किया गया तो हम नगर निगम में ही धरने पर बैठ जाएंगे.

-महेश खन्ना, मेम्बर, एलन क्लब

एलन क्लब में 50 से लेकर 70 साल तक के लोग मेम्बर हैं और काफी लंबे समय से हैं. वो वहां पर आकर टेबल टेनिस और काफी सारी गतिविधियां किया करते थे. एलन क्लब के मेम्बरों ने महापौर से मिलकर 30 तारीख तक का समय दिया है. अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वो लोग नगर निगम में ही धरने पर बैठ जाएंगे, जो कि गलत होगा.
- उमेश गौतम, महापौर

Intro:एंकर:- बरेली में बने एलनक्लब काफी साल पुराना है। इसमें लंबे समय से लोग आते जाते रहे है लेकिन अब इसको सील कर दिया गया है। एलनक्लब में काफी सारे शहर के लोग मेम्बर बने हुए हैं वो यहाँ आकर अपने सुख दुःख को बांटा करते थे। एलनक्लब के मेम्बरों का कहना है कि इसको जल्द ही रिलीज़ करें।


Body:वो:-बरेली के एलनक्लब काफी पुराना है और इसमें काफी समय से लोग जुड़े हुए है। कुछ दिन पहले एलनक्लब को सील कर दिया गया जो गलत था। बरेली के महापौर उमेश गौतम का कहना है कि एलनक्लब को अवैधरूप से सील किया गया है इस सम्बंद में महापौर ने नगर आयुक्त से भी जवाब मांगा था लेकिन अभी तक कोई उत्तर नहीं आया है। एलनक्लब में एक टेनिस कोट भी है जिसमें शहर के बड़े रसूखदार लोगों के बच्चे टेनिस खेलते है इस लिए उस कोट को सील नहीं किया गया है इसके चलते मामला काफी गंभीर हो चला है। महापौर का कहना है कि एलनक्लब में 50 से लेकर 70 साल तक लोग मेम्बर है और काफी लंबे समय से है वो वहाँ पर आकर टेबिल टेनिस और काफी सारी गतिविधयां किया करते थे। एलनक्लब के मेम्बरों ने महापौर से मिलकर 30 तारीख़ तक का समय दिया है अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वो लोग नगर निगम में ही धरने पर बैठ जाएंगे जो कि ग़लत होगा।


बाईट:- उमेश गौतम महापौर बरेली


Vo2:- एलनक्लब के मेम्बरों ने महापौर को ज्ञापन देकर इसको जल्द खुलवाने की मांग की है। एलनक्लब के मेम्बर महेश खन्ना का कहना है कि हम बुज़ुर्गों के साथ घोर अनन्याय हुआ है हम अधिकारियों से जानना चाहते हैं कि हमारी क्या गलती थी जिसके चलते किसी लीज़ के बहाने से  एलनक्लब को सील किया गया है। जबकी उसमें मौजूद टेनिस कोट को सील नहीं किया गया जिसमें बड़े अधिकारियों और शहर के रसूखदार लोगों के बच्चे टेनिस खलते है इसलिए उस कोट को सील नहीं किया गया है। हमने महापौर से मिलकर 30 तारीख़ तक का समय मांगा है अगर 30 तारीख़ तक कोई निर्णय नहीं लिया गया या सील को खत्म नहीं किया गया तो हम नगर निगम में ही धरने पर बैठ जाएंगे।


बाईट:- महेश खन्ना मेंमबर एलनक्लब बरेली




Conclusion:Fvo:- एलनक्लब का मामला नगर निगम के लिए बड़ी चुनोती बन गया है अब देखने वाली बात ये होगी कि किस तरह से नगर निगम के अधिकारी इससे बचने में सफल होते है। 

रंजीत शर्मा

ई टी वी भारत

9536666643

Last Updated : Nov 29, 2019, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.