बरेली: महिला अस्पताल से मीरगंज मरीज को लेकर छोड़ने जा रही 102 एम्बुलेंस का स्टेयरिंग फेल होने से पलट गई. इस हादसे में चालक अजय वीर की मौके पर ही मौत हो गई और एम्बुलेंस में सवार मरीज के परिजन घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
जिले में सैंजना निवासी सोनम की एक हफ्ते पहले महिला अस्पताल में डिलीवरी हुई थी. मो. यूसुफ भाभी सोनम को 102 एम्बुलेंस से घर लेकर जा रहा था कि मीरगंज के पास अचानक एम्बुलेंस की स्टेयरिंग फेल हो गई. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. एम्बुलेंस चालक अजय वीर निवासी बीसलपुर की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य लोग घायल हो गए.
102,108 चालक संघ के अध्यक्ष नवीन यादव ने अपने साथी की मौत का जिम्मेदार कंपनी की मानते हुए कहा कि गाड़ियां 3 लाख से भी ज्यादा किलोमीटर चल चुकी है और कोई मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा. 3 लाख किमी चलने के बाद गाड़ी को रिजेक्ट करने का नियम है, लेकिन कंपनी के अधिकारी जबरन गाड़ी चलवा रहे हैं. आज मरीजों की जान बचाने वाला ही अपनी जान से हाथ धो बैठा.
कंपनी के नोडल प्रभारी पंकज ने बताया कि गाड़ी की मरम्मत अभी हुई थी. अब जांच की जाएगी कि गाड़ी में क्या खराबी आई थी.
ये भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर रेल कारखाना ने बनाया बायो-डाइजेस्टर टैंक का मॉडल