ETV Bharat / state

मोबाइल छोड़कर कैरियर बनाने के लिए पढ़ाई में लग जाएं छात्राएं: शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी

बरेली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ) के छात्रा सम्मेलन शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची. उन्होंने कहा कि महिलाएं और छात्राएं अपने आप को किसी से कम ना समझें. मोबाइल को छोड़कर कैरियर बनाने के लिए पढ़ाई में लग जाएं. बरेली में महिलाएं और छात्रों को संबोधित करती शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी

बरेली में महिलाओं और छात्रों को लेकर शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कही ये बातें..
बरेली में महिलाओं और छात्रों को लेकर शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कही ये बातें..
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 7:59 PM IST

बरेली में महिलाओं और छात्रों को लेकर शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कही ये बातें..

बरेलीः जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ) ने छात्रा सम्मेलन प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी (Education Minister Gulabo Devi) मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची. उन्होंने छात्राओं को अपने कैरियर बनाने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करने को प्रेरित किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के बोर्ड एग्जाम में पूरी सत्यता के साथ एग्जाम कराए जाएंगे. जो कोई लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक स्वेटर ना बंटने के सवाल पर जांच कराने की बात कही है.


शहर के एक कमेटी हाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें बरेली के विभिन्न कॉलेजों से सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गुलाबो देवी भी मौजूद रही. कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त तो बहुत सारी सुविधाएं हैं, पर जब 65 वर्ष पूर्व उन्होंने पढ़ाई की थी. तब उनके मोहल्ले में भी लाइट नहीं थी. ढिबरी से पढ़ाई कर कामयाबी हासिल की थी. इतना ही नहीं उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करने के कई मंत्र भी दिए. मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि महिलाएं और छात्राएं अपने आप को किसी से कम न समझें. मोबाइल को छोड़कर कैरियर बनाने के लिए पढ़ाई में लग जाएं.


माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी (Education Minister Gulabo Devi) ने कहा कि आने वाले दिनों में हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम हैं. उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. पिछले वर्ष के एग्जाम में एक जगह नकल का मामला आया था. जहां उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी. इस बार अगर कोई लापरवाही करेगा तो उसको बक्सा नहीं जाएगा. साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी और उस में गड़बड़ी करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें-7 साल की मासूम के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

बरेली में महिलाओं और छात्रों को लेकर शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कही ये बातें..

बरेलीः जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ) ने छात्रा सम्मेलन प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी (Education Minister Gulabo Devi) मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची. उन्होंने छात्राओं को अपने कैरियर बनाने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करने को प्रेरित किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के बोर्ड एग्जाम में पूरी सत्यता के साथ एग्जाम कराए जाएंगे. जो कोई लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक स्वेटर ना बंटने के सवाल पर जांच कराने की बात कही है.


शहर के एक कमेटी हाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें बरेली के विभिन्न कॉलेजों से सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गुलाबो देवी भी मौजूद रही. कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त तो बहुत सारी सुविधाएं हैं, पर जब 65 वर्ष पूर्व उन्होंने पढ़ाई की थी. तब उनके मोहल्ले में भी लाइट नहीं थी. ढिबरी से पढ़ाई कर कामयाबी हासिल की थी. इतना ही नहीं उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करने के कई मंत्र भी दिए. मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि महिलाएं और छात्राएं अपने आप को किसी से कम न समझें. मोबाइल को छोड़कर कैरियर बनाने के लिए पढ़ाई में लग जाएं.


माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी (Education Minister Gulabo Devi) ने कहा कि आने वाले दिनों में हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम हैं. उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. पिछले वर्ष के एग्जाम में एक जगह नकल का मामला आया था. जहां उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी. इस बार अगर कोई लापरवाही करेगा तो उसको बक्सा नहीं जाएगा. साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी और उस में गड़बड़ी करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें-7 साल की मासूम के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.