ETV Bharat / state

एडी बेसिक का बीआरसी केंद्र भोजीपुरा पर छापा, निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण मे 70 शिक्षक अनुपस्थित मिले - एडी बेसिक गिरिबर सिंह

बरेली में एडी बेसिक ने बीआरसी केंद्र भोजीपुरा पर शुक्रवार को छापा मारा. इस दौरान निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण में 70 शिक्षक अनुपस्थित मिले. खंड शिक्षाधिकारी भी मौके से गायब मिली.

Etv Bharat
एडी बेसिक का बीआरसी केंद्र भोजीपुरा पर छापा
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 5:24 PM IST

बरेली: निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण को जिम्मेदार शिक्षक पलीता लगा रहे हैं. प्रशिक्षण के दूसरे दिन एडी बेसिक के छापे में एक दो नहीं बल्कि 70 शिक्षक नदारद मिले. इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी भी मौके से गायब मिलीं. इस मामले में एडी बेसिक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. निपुण भारत मिशन के ब्लॉक संसाधन केंद्र भोजीपुरा में 4 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है.

इस कार्यक्रम में 91 शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना है. शुक्रवार को प्रशिक्षण का दूसरा दिन था. एडी बेसिक गिरिबर सिंह ने बीआरसी केंद्र भोजीपुरा पर आज सुबह लगभग 10 बजे छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 50 शिक्षकों मे से 19 शिक्षक उपस्थित मिले और 31 शिक्षक गैर हाजिर मिले.

इसे भी पढ़े-एडी बेसिक डॉ मुकेश कुमार सिंह निलंबित, जानिये वजह

रुम संख्या दो में 41 शिक्षको को प्रशिक्षण लेना था. इसमे 39 शिक्षक अनुपस्थित मिले. दोनो कक्षो के कुल 70 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक गैर हाजिर थे. बड़ा सवाल यह है कि खंड शिक्षाधिकारी शीतल श्रीवास्तव जिनके नेतृत्व मे प्रशिक्षण संपन्न होना है इस दौरान वह भी गैर हाजिर थीं. एडी बेसिक ने दोनो कक्षो के उपस्थिति रजिस्टर की मोबाइल से फोटो खींच ली.
एडी बेसिक ने गहरी नाराजागी व्यक्त करते हुए कहा कि, गैर हाजिर रहने वाले प्रशिक्षाणार्थी शिक्षक हों चाहें खंड शिक्षाधिकारी किसी को भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. प्रशिक्षणार्थी शिक्षको का ट्रेनिंग से अनुपस्थित होना गंभीर बात है. एडी बेसिक ने एक दिन का वेतन काटने और खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही हैं.

यह भी पढ़े-हाथरस में साफ-सुथरी परीक्षा के दावे फेल, परीक्षा के पहले हाथ लगे प्रश्न-पत्र के उत्तर

बरेली: निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण को जिम्मेदार शिक्षक पलीता लगा रहे हैं. प्रशिक्षण के दूसरे दिन एडी बेसिक के छापे में एक दो नहीं बल्कि 70 शिक्षक नदारद मिले. इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी भी मौके से गायब मिलीं. इस मामले में एडी बेसिक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. निपुण भारत मिशन के ब्लॉक संसाधन केंद्र भोजीपुरा में 4 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है.

इस कार्यक्रम में 91 शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना है. शुक्रवार को प्रशिक्षण का दूसरा दिन था. एडी बेसिक गिरिबर सिंह ने बीआरसी केंद्र भोजीपुरा पर आज सुबह लगभग 10 बजे छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 50 शिक्षकों मे से 19 शिक्षक उपस्थित मिले और 31 शिक्षक गैर हाजिर मिले.

इसे भी पढ़े-एडी बेसिक डॉ मुकेश कुमार सिंह निलंबित, जानिये वजह

रुम संख्या दो में 41 शिक्षको को प्रशिक्षण लेना था. इसमे 39 शिक्षक अनुपस्थित मिले. दोनो कक्षो के कुल 70 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक गैर हाजिर थे. बड़ा सवाल यह है कि खंड शिक्षाधिकारी शीतल श्रीवास्तव जिनके नेतृत्व मे प्रशिक्षण संपन्न होना है इस दौरान वह भी गैर हाजिर थीं. एडी बेसिक ने दोनो कक्षो के उपस्थिति रजिस्टर की मोबाइल से फोटो खींच ली.
एडी बेसिक ने गहरी नाराजागी व्यक्त करते हुए कहा कि, गैर हाजिर रहने वाले प्रशिक्षाणार्थी शिक्षक हों चाहें खंड शिक्षाधिकारी किसी को भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. प्रशिक्षणार्थी शिक्षको का ट्रेनिंग से अनुपस्थित होना गंभीर बात है. एडी बेसिक ने एक दिन का वेतन काटने और खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही हैं.

यह भी पढ़े-हाथरस में साफ-सुथरी परीक्षा के दावे फेल, परीक्षा के पहले हाथ लगे प्रश्न-पत्र के उत्तर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.