बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. इसे लेकर बरेली पुलिस बेहद गंभीर है. एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने अपनी तैयारियों के बारे में बताया और कहा कि घरों से निकलने पर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना के खिलाफ जंग में एसएसपी बरेली ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक तौर पर बाहर न निकलें, जो रोजमर्रा की चीजें हैं उन्हें लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. लोगों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. वहीं बरेली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान भूखे और मजलूमों की मदद भी की है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर के मां शाकंभरी मंदिर में पसरा रहा सन्नाटा