ETV Bharat / state

बरेली: सड़क की बदहाल स्थिति के चलते प्रतिदिन हो रहे हैं हादसे - worse condition of bareilly to lucknow roads

बरेली से लखनऊ का सफर खतरों से भरा सफर हो गया है. रोड की बद से बदतर हालत की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. सरकार ने इसकी तरफ अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उत्तराखंड से शेरामऊ दक्षिणी जाते समय इको कार गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार साभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बरेली से लखनऊ का सफर हुआ खतरनाक
author img

By

Published : May 26, 2019, 11:52 PM IST

बरेली: बरेली से लखनऊ का सफर खतरों से भरा सफर हो गया है. उत्तराखंड से शेरामऊ दक्षिणी जाते समय रोड की बदहाल हालत की वजह से इको कार गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार साभी लोग घायल हो गए.

बरेली से लखनऊ का सफर हुआ खतरनाक

बरेली से लखनऊ तक की सड़क की बदहाल स्थिति

⦁ उत्तराखंड से शेरामऊ दक्षिणी जाते समय एक परिवार की गाड़ी फिसल कर खाई में जा गिरी.
⦁ यह लोग उत्तराखंड में मौरंग का काम करते हैं, सीताराम की अचानक मृत्यु होने की वजह से उसके शव को लेकर परिवार शेरामऊ दक्षिणी जा रहा था.
⦁ रास्ते में रोड खराब बोने की वजह से यह हादसा हो गया.
⦁ हादसे में परिवार के सभी लोग घायल हो गए.
⦁ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाड़ी खाई में फिसल गई. तेजी में थी गाड़ी. सड़क टूटी न होती तो यह नहीं होता.

- शांति लाल, परिजन

यह रोड कांग्रेस सरकार के समय में बनना शुरू हई थी. इसमें बहुत ही गड़बड़ियां थी, जिस वजह से यह रोड कई जगह से टूट गई है. इस ओर ध्यान जरूर दिया जाएगा.

- प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, बीजेपी विधायक, फरीदपुर

बरेली: बरेली से लखनऊ का सफर खतरों से भरा सफर हो गया है. उत्तराखंड से शेरामऊ दक्षिणी जाते समय रोड की बदहाल हालत की वजह से इको कार गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार साभी लोग घायल हो गए.

बरेली से लखनऊ का सफर हुआ खतरनाक

बरेली से लखनऊ तक की सड़क की बदहाल स्थिति

⦁ उत्तराखंड से शेरामऊ दक्षिणी जाते समय एक परिवार की गाड़ी फिसल कर खाई में जा गिरी.
⦁ यह लोग उत्तराखंड में मौरंग का काम करते हैं, सीताराम की अचानक मृत्यु होने की वजह से उसके शव को लेकर परिवार शेरामऊ दक्षिणी जा रहा था.
⦁ रास्ते में रोड खराब बोने की वजह से यह हादसा हो गया.
⦁ हादसे में परिवार के सभी लोग घायल हो गए.
⦁ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाड़ी खाई में फिसल गई. तेजी में थी गाड़ी. सड़क टूटी न होती तो यह नहीं होता.

- शांति लाल, परिजन

यह रोड कांग्रेस सरकार के समय में बनना शुरू हई थी. इसमें बहुत ही गड़बड़ियां थी, जिस वजह से यह रोड कई जगह से टूट गई है. इस ओर ध्यान जरूर दिया जाएगा.

- प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, बीजेपी विधायक, फरीदपुर

Intro:बरेली से लखनऊ का सफर खतरों से भरा सफर हो गया है ...इस रोड की हालत की वजह से इस पर कई हादसे भी हो चुके हैं ...मगर सरकार ने इसकी तरफ अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है ....उत्तराखंड से शेरा मऊ दक्षिणी जाते वक्त रोड की वजह से एक इको कार गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार सारे लोग घायल हो गए।
Body:Anchor
बरेली से लखनऊ का सफर खतरों से भरा सफर हो गया है ...इस रोड की हालत की वजह से इस पर कई हादसे भी हो चुके हैं ...मगर सरकार ने इसकी तरफ अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है ....उत्तराखंड से शेरा मऊ दक्षिणी जाते वक्त रोड की वजह से एक इको कार गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार सारे लोग घायल हो गए।


V/O 1- अगर आप बरेली से लखनऊ के लिए कार से रवाना हो रहे हैं तो सावधान ...आगे का सफर बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है .. या यूं कहिए की आगे का सफर एक खूनी सफर है... वीडियो में दिख रहे रोड के इन हिस्सों को देख कर आपको अंदाजा हो जाएगा कि सरकारी तंत्र का कमीशन खोरी का यह बेतुका नमूना किस हद तक सफर करने वालों के लिए खतरनाक है.... बरेली से निकलते ही फरीदपुर के लिए बाईपास तो बना दिया गया मंगर बाईपास कैसा बना है इसओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया... इस सड़क को देखिए किस तरीके से सफर करने वालों के लिए निगलने को तैयार बैठी है...इस रोड को बनाने के बाद उसके करीब से कोई भी सपोर्ट नहीं डाली गई...जिस वजह से यह रोड टुकड़े होकर खाई की तरफ ढलने लगा है. ...इसी पर सफर कर रहे शेरामऊ के एक परिवार की इको गाड़ी फिसल कर खाई में जा गिरी यह लोग उत्तराखंड में मौरंग का काम करते हैं वहीं पर काम कर रहे सीताराम की अचानक मृत्यु होने की वजह से उसके शव को लेकर परिवार शेरामऊ दक्षिणी जा रहा था और रास्ते में रोड की खराबी की वजह से यह हादसा हो गया ...हादसा होने के 1 घंटे तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची... फिलहाल गनीमत रही कि लोग सिर्फ हताहत हुए हैं कोई भी जनहानि नहीं हुई...नहीं तो इतनी गहरी खाई में गिरने के बाद जान भी जा सकती थी।

बाइट - शांति लाल परिजन


V/O 2 - वहीं मामले में जब बीजेपी विधायक फरीदपुर प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल से बात की तो उन्होंने कहा यह रोड कांग्रेस के समय में शुरू हुआ था और इसमें बहुत ही गड़बड़ियां थी इस रोड को डालते समय गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया था... जिस वजह से यह रोड कई जगह से टूट गया और इसी के चलते जिस कंपनी को रोड डालने का इसका ठेका मिला था उस कंपनी को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था ....और मैं अब मंत्रालय में इसकी शिकायत करूंगा और जनता को होने वाली दिक्कतों से रूबरू कराऊंगा ... प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने कहा इस रोड पर अक्सर इन्हीं वजहों से हादसे हुआ करते हैं... और कई लोगों की जानें भी चली गई है ...उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में कई बार डीएम बरेली के अलावा अन्य अधिकारियों से बात की मगर कुछ भी नहीं हो पाया मगर अब केंद्र में भाजपा की सरकार दोबारा आ गई है इस ओर ध्यान जरूर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर रोड सही नहीं हुआ तो जनता आंदोलन करेगी और रोड जाम भी करेगी।

बाइट- प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल (बीजेपी विधायक फरीदपुर)

Conclusion:फिलहाल जो भी हो जब तक इस रोड को सुधारा नहीं जाएगा और सरकार का इस ओर ध्यान नहीं जाएगा तब तक मौत का सफर या कहिए खूनी सफर जारी रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.