बरेली: जिले के चौकी चौराहे पर स्थित मज़ार के सामने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर शुक्रवार को खूब हंगामा हुआ. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और उसके बाद जबरन सड़क पर नमाज पढ़ी.
क्या है पूरा मामला
- चौकी चौराहे पर एक मज़ार है, जहां जुमे के दिन भारी संख्या में मुस्लिम नमाज पढ़ने आते हैं.
- शुक्रवार को जुमे की वजह से यहां सड़क बंद करके नमाज़ पढ़ी जाती है.
- दरअसल, चौकी चौराहे की यह मज़ार नेशनल हाईवे पर बनी है.
- जुमे के दिन टेंट लगाकर नमाज अदा की जाती है, जिससे यहां लंबा जाम लग जाता है.
एसपी सिटी ने लगाया प्रतिबंध
- इस मामले की जानकारी जब एसपी सिटी अभिनंदन सिंह को हुई तो उन्होंने पूरी सड़क घेरकर नमाज़ पढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया.
- एसपी के प्रतिबंधन के बाद पहले से अधिक संख्या में लोग वहां इकट्ठे हो गए और जबरन नमाज पढ़ने पर आमादा हो गए.
कोतवाली का किया घेराव
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर नमाज़ नहीं होने दी, तो इसके विरोध में काफी लोगों ने कोतवाली का घेराव कर दिया.
- इसके बाद इन लोगों ने शहर कोतवाल पंकज वर्मा को धमकी देकर एक बार फिर नमाज पढ़ने पहुंच गए.
- मामला बिगड़ता देख आस-पड़ोस के थाने की पुलिस के साथ एसपी सिटी, सीओ सिटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और सख्त लफ़्ज़ों में हिदायत दी
- एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने नमाजियों को सख्त लहजे में समझा दिया कि आज के बाद से अगर पूरी सड़क घेरकर नमाज अदा की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- इसके अलावा एसपी सिटी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आईएमसी नेता ने दिया बयान
- वहीं, इस मामले पर जब आईएमसी नेता डॉक्टर नफीस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां कई सालों से नमाज़ अदा होती आई है.
- उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार जब से आई है, तभी से पुलिस प्रशासन नमाज पर पाबंदी लगा रहा है.
- उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम लोग डीएम और एसएसपी से बात करेंगे.