बरेली: शनिवार को कैंट थाना छेत्र के ठिरिया निजावत खां के जंगल में गश्त के दौरान पुलिस की मुठभेड़ तीन बदमाशों से हुई. मुठभेड़ में दो बदमाश भागने में सफल हुए. वहीं पुलिस गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
दो बदमाश भागने में सफल
शनिवार शाम करीब 6:30 बजे पुलिस कैंट थाना छेत्र के ठिरिया निजावत खां के जंगलों के पास पुलिस गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान संदिग्ध दिखे लोगों को पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश भागने में सफल रहे.
बदमाश की इलाज के दौरान मौत
वहीं पुलिस गोलीबारी में 15 हजार के इनामी बदमाश करन यादव के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: प्रेम विवाह करने के बाद लड़की ने वीडियो वायरल कर लगाई सुरक्षा की गुहार